जनसंवाद कार्यक्रम में किन सवालों का कैसे जबाव देकर चलते बने सांसदजी, जानिए हर छोटी बड़ी बात
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
भारतीय जनता पार्टी के जनपद कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन मोती मेमोरियल कन्वेंट स्कूल गोधना में किया गया। इसमें चन्दौली के सांसद केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने संवाद के माध्यम से कार्यकर्ताओं द्वारा छोटी बड़ी जन समस्याओं की जानकारी ली एवं समाधान करने का प्रयास करने की बात कही।
जफरपुर में जमीन का मामला
संवाद कार्यक्रम के माध्यम जफरपुर में फेस टू कंपनी द्वारा जमीन ली गई और गांव के ऊपर से रेलवे लाइन ले जाने पर परेशान लोगों की बात अधिकारियों के द्वारा ने सुने जाने व गांव को होने वाली तबाही से बचाने की आवाज उठाई गई तो मंत्री ने मौके पर जाकर उचित समाधान करने की आश्वासन वाली घुट्टी देने लगे। उनके जवाब से ऐसा लगा कि या तो वह बात पूरी गंभीरता से समझ नहीं पाये या तो उसे तत्काल हल कराना जरूरी नहीं समझा। एक तरह से टालने वाला जवाब देकर आगे बढ़ गए।
ट्रॉमा सेंटर कब तक होगा पूरा..
जब लोगों ने ट्रॉमा सेंटर उद्घाटन के बाद से अब तक वहां काम ना होने की भी बात रखी तो उस पर मंत्रीजी ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर स्वीकृत है। नेशनल हेल्थ मिशन में पास हुआ है। उसके नियम के अनुसार काम हो रहा है। उसका पैसा भी आ चुका है, लेकिन बीएचयू के माध्यम से संचालन होना है। इसमें आई दिक्कतों को समाधान ढूंढा जा रहा है। जल्द ही उसका निदान हो जाएगा और ट्रॉमा सेंटर बनना शुरू हो जाएगा। लेकिन इसका कोई भरोसा नहीं दे पाए कि डबल इंजन वाली सरकार में भी यह काम कब तक हो जाएगा। किसकी गलती या कमी से मामला अटका है..कहां अटका है। कौन इसके लिए दोषी है। इसकी भी मंत्रीजी के पास कोई ठोस जानकारी नहीं थी या अगर थी तो वह देकर पार्टी की पोल नहीं खोलना चाहते थे।
पानी व रास्ते की समस्या
कुछ गांव के लोगों द्वारा पीने की पानी की समस्या, रास्ते की मरम्मत की आवाज उठाई तो उसका भी निदान होने की बात कहते हुए मंत्रीजी ने थोड़ा समय देने की बात कह डाली।
जल की निकासी की समस्या
मनोहरपुर गांव में कांशीराम आवास वाली बिल्डिंग के पास जल की निकासी न होने के कारण किसानों की जमीन जलमग्न हो रही है। उसकी भी समस्या लोगों के द्वारा उठाई गई तो उसके निदान के लिए वे समाधान करने की बात कहने लगे। लेकिन इनको इस समस्या से कब तक मुक्ति मिलेगी यह कहना मुश्किल होगा।
धान की खरीद पर लंबा चौड़ा आंकड़ा
बाद में मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा जनसंवाद के माध्यम से जो भी छोटी बड़ी समस्याएं आयीं हैं, उनका समाधान कराने का प्रयास करूंगा। बहुत समस्याओं का समाधान करा दिया हूं। लक्ष्य से ज्यादा किसानों का इस साल धान क्रय कराया हूं। 1,67,000 टन धान की खरीद अब तक हो चुकी है। 38,000 किसान रजिस्ट्रेशन कराए हैं, जबकि 26,000 किसानों का धान क्रय हो चुका है। फरवरी भर धान की खरीद की जाएगी और लक्ष्य को पार कर जन विश्वास हासिल करने का प्रयास करेंगे।
क्या करते हैं पत्रकों का…
सांसद ने कहा कि जिन समस्याओं का पत्रक मिला है। उसका नियमित रूप से फालोअप करके हल करा रहे हैं। हमारे पास जो भी समस्या पत्र द्वारा आया उसका समाधान किया है और आगे भी करते रहेंगे।
सभी तरह के विकास का कार्य करने की बात कहते हुए कहा कि जब भी हमारे पास विकास संबंधित कोई पत्रक आता है तो वह पत्रक कूड़े दान में नहीं जाता है, बल्कि वह सिलसिलेवार तरीके से कंप्यूटरीकृत करा कर समाधान करते रहते हैं। उनको राजनीतिक जीवन में विकास करने की परख है और जब तक राजनीतिक जीवन में रहेंगे निरंतर विकास करते रहेंगे। छोटी बड़ी समस्या जन समस्याओं का समाधान करता हूं और आगे भी करता रहूंगा।
आगे का क्या है प्लान
सांसद महोदय ने कहा कि जनसंवाद के माध्यम से हर वर्ग जाति के विकास जन समस्या का हाल जानने की ललक रहती है। इस समय दुनिया भर एक बड़ी महामारी की वजह से दूरी बनाना उचित समझा। इस बीमारी का जल्द निदान होने की आशा जाग चुकी है। आगे आप सब से जानकारी प्राप्त करते हुए विकास की गति को और आगे तेज करूंगा।
बाणसागर परियोजना भी याद है
बाणसागर परियोजना का भी लाभ चन्दौली कि किसानों को दिलाने का प्रयास कर रहा हूं । सारे पंप कैनलों की क्षमता बढ़ाने की तैयारी कर चुका हूं। यहां की किसानों की पानी की समस्या का समाधान करके ही मानूंगा।
मौके पर सभा को क्षेत्रीय विधायक साधना सिंह ने भी संबोधित किया। जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेंद्र सिंह, दर्शना सिंह, सर्वेश कुशवाहा, राज किशोर सिंह, राणा प्रताप सिंह, काशीनाथ सिंह, हरिवंश उपाध्याय, अखिल पोद्दार, सुजीत जयसवाल, जितेंद्र पांडे, जैनेंद्र राम, भोला बिंद, रामचंद्र बिंद, शिवराज सिंह, सुनील श्रीवास्तव, राघव सिंह, सत्यवान मौर्य, आशुतोष सिंह, हृदय तिवारी, संतोष खरवार, वीरेंद्र जायसवाल, रविन्द्र गोड़ आदि प्रमुख कार्यकर्ता शामिल रहे।