गढ़ई नदी के किनारे सपा पूर्व सांसद राम किशुन की पदयात्रा का दूसरा दिन, सिंचाई और बिजली संकट पर दी चेतावनी
सपा के पूर्व सांसद राम किशुन यादव ने मुगलसराय विधानसभा में नदियों की खुदाई और किसानों की समस्याओं को लेकर पदयात्रा की। इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए जले ट्रांसफार्मर बदलने और टेल तक पानी पहुँचाने की मांग की।
गढ़ई नदी के किनारे दूसरे दिन की पदयात्रा
पंप कैनाल का जला ट्रांसफार्मर बदलने की मांग
एमएसपी गारंटी कानून लागू करने की पुरजोर वकालत
स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की कमी का उठा मुद्दा
पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने दिया समर्थन
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद श्री राम किशुन यादव के नेतृत्व में मुगलसराय विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जन समस्याओं को लेकर पदयात्रा का दूसरा चरण आयोजित किया गया। यह यात्रा 'मिश्र के माटी सिरसी' से प्रारंभ होकर गढ़ई नदी के किनारे-किनारे नियमताबाद, रामपुर, भरतपुर, हसनपुर, कमरिया और धपरी होते हुए महदेउर पंप कैनाल पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान जगह-जगह किसानों और ग्रामीणों ने पूर्व सांसद का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
सिंचाई विभाग को अल्टीमेटम और समस्याओं का निस्तारण पर जोर
पदयात्रा के समापन पर महदेउर पंप कैनाल के पास एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। यहाँ किसानों की व्यथा सुनकर पूर्व सांसद ने तत्काल सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता (XEN) और मूसाखां के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की। उन्होंने एक सप्ताह से जले हुए ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने और हौज पाइप की मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि धपरी माइनर की खुदाई टेल (अंतिम छोर) तक कराई जाए ताकि गेहूं की बुवाई और सिंचाई के समय किसानों को परेशानी न हो।
सपा नेताओं ने भरी हुंकार: MSP गारंटी और स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रहार
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने केंद्र सरकार से मांग की कि किसानों के फसलों के उचित मूल्य के लिए 'एमएसपी गारंटी कानून' तत्काल लागू किया जाए। इस दौरान सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने भी पदयात्रा में हिस्सा लिया और कहा कि यह लड़ाई व्यक्तिगत नहीं बल्कि गरीब-मजदूर की है, जिसमें वे मरते दम तक साथ रहेंगे। पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबूलाल यादव ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आपातकालीन दवाओं तक की उपलब्धता नहीं है, जिससे गरीब जनता बेहाल है।
सैकड़ों समर्थकों की रही मौजूदगी
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेमनाथ तिवारी, रामाश्रम मौर्य, लखविंदर, श्यामलाल बिंद, जसवंत प्रधान, संतोष यादव, जिला पंचायत सदस्य मुलायम सिंह यादव, राजेंद्र यादव, घनश्याम यादव और अमरनाथ यादव सहित भारी संख्या में किसान, नौजवान और महिलाएं उपस्थित रहीं। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि यदि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।