पूर्व सांसद राम किशुन यादव का ऐलान: भाजपा की 'फूट डालो राज करो' नीति के खिलाफ एकजुट हों किसान
मुगलसराय के जगदीशपुर में सपा की पदयात्रा के बाद आयोजित किसान पंचायत में पूर्व सांसद राम किशुन यादव ने सरकार को ललकारा। उन्होंने चंद्रप्रभा और गढ़ाई नदी की खुदाई के लिए बड़े आंदोलन की चेतावनी देते हुए किसानों को एकजुट होने का आह्वान किया।
पदयात्रा के समापन पर विशाल किसान महापंचायत का आयोजन
चंद्रप्रभा और गढ़ाई नदी की खुदाई की उठी मांग
भाजपा पर लगा 'पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने' का आरोप
भाईचारे को खराब करने वाली राजनीति पर बोला हमला
किसानों और मजदूरों के हक के लिए संघर्ष का संकल्प
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र मुगलसराय द्वारा आयोजित पदयात्रा के समापन के अवसर पर सोमवार को जगदीशपुर जलखोर स्थित बाबा रामफल दास जी की कुटिया पर एक विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में जुटे किसानों, मजदूरों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं पूर्व सांसद राम किशुन यादव ने सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जमकर प्रहार किया।
नदियों की खुदाई के लिए कुर्बानी देने को तैयार: राम किशुन यादव
पूर्व सांसद राम किशुन यादव ने क्षेत्रीय किसानों की सिंचाई संबंधी समस्याओं को उठाते हुए कहा कि जब तक सरकार चंद्रप्रभा और गढ़ाई नदी से संबंधित नालों की खुदाई नहीं कराती, तब तक समाजवादी कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "किसानों और मजदूरों के हितों के लिए हमें चाहे जो भी कुर्बानी देनी पड़े, हम तैयार हैं। यह लड़ाई अब रुकने वाली नहीं है और नदियों की खुदाई के सवाल पर हम एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेंगे।"
सरकार पर पूंजीपतियों को लाभ पहुँचाने का आरोप
भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि देश के अंदर फासीवादी ताकतें सक्रिय हैं, जो किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन को कौड़ियों के दाम पूंजीपतियों को सौंप रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें किसानों व मजदूरों के बजाय सामंतवादियों के हितों में काम कर रही हैं। भाजपा सरकार अंग्रेजों की 'फूट डालो और राज करो' की नीति अपनाकर समाज को जाति और संप्रदाय के नाम पर लड़ाने का काम कर रही है, जिससे देश का भाईचारा खतरे में है।
विभिन्न वर्गों से एकजुट होने का आह्वान
किसान पंचायत के माध्यम से राम किशुन यादव ने किसानों, बुनकरों, नौजवानों और व्यापारियों से आह्वान किया कि वे समाजवादी पार्टी के झंडे तले एकजुट होकर इस हक की लड़ाई को आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह, ब्लॉक प्रमुख बाबूलाल यादव, प्रेमनाथ तिवारी, नयाब अहमद रिंकू सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय प्रधान और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पुष्पराज सिंह चिन्नू ने किया।