सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने भी की पदयात्रा, चंदौली न्यायालय निर्माण संघर्ष समिति का किया समर्थन
सपा नेता ने सदस्यों के साथ पैदल चलकर दिया समर्थन
सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने का दिया भरोसा
डबल इंजन की सरकार को बताया फेल
चंदौली जिले के अधिवक्ताओं ने न्यायालय निर्माण हेतु चंदौली से लखनऊ और लखनऊ से दिल्ली तक की पद यात्रा के आठवें दिन अमेठी में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने सांकेतिक समर्थन देते हुए पदयात्रा में पैदल चलने का कार्य किया और कहा कि जिले की आधारभूत जरूर के लिए जिले का न्यायालय जरूरी है। यहीं पर न्याय की देवी वास करती हैं।
आपको बता दें कि चंदौली जिले में न्यायालय निर्माण को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा लगातार कई महीने से आंदोलन किया जा रहा था, जिसको पूर्ण न होने पर न्यायालय निर्माण संघर्ष समिति द्वारा यह फैसला लिया गया कि वह इस मांग को लेकर दिल्ली तक की पदयात्रा करेंगे । इसी मांग को लेकर न्यायालय निर्माण समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा 8 सितंबर को पीएम और सीएम से मुलाकात कर इस मुद्दे को हल करने की बात को लेकर निर्माण समिति पहले लखनऊ तथा उसके बाद दिल्ली तक की यात्रा पैदल तय करने का निश्चय लेकर यात्रा शुरू हो गई । जिसके क्रम में आज आठवें दिन यह पैदल यात्रा अमेठी में पहुंची तो वहां सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने इस पदयात्रा को समर्थन देते हुए अधिवक्ताओं के साथ चलने का काम किया।
इस मौके पर सपा नेता ने कहा कि प्रदेश की सरकार से हम भी अधिवक्ताओं के साथ मांग करते हैं कि जिले को जमीन मिलने के बाद न्यायालय का भवन भी मुहैया कराया जाए। इसके लिए कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए ।
वहीं उन्होंने जिले के सांसद व विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि कई बार इस जिले में इन लोगों द्वारा दौरा किया जाता है और उन्हें इस मुद्दे को हल करने के बजाय विकास का ढोल पीटने का काम किया जा रहा है। 10 साल से मंत्री जी विकास का गुहार लगा रहे हैं लेकिन एक न्यायालय का भवन निर्माण नहीं करा सके। जिसके लिए अधिवक्ता भाई खुद ही न्यायालय की लड़ाई को लड़ने के लिए अब पैदल की राह चल पड़े हैं और अब देखना है कि यह लड़ाई आर पार की कब तक चलती है।
सपा नेता ने कहा कि यदि प्रदेश व केंद्र की सरकार इस मांग को नहीं सुनती है तो हम लोग भी इस आंदोलन को धार देने का काम करेंगे। इसके लिए सड़क से सदन तक जाने का काम करेंगे।