अब यहां हो गयी सुशील सिंह व मनोज सिंह की भिड़ंत, जानिए किसने किसको क्या क्या कहा….!
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी के सैयदराजा विधानसभा के विधायक सुशील सिंह और समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के बीच राजनीतिक माहौल के साथ साथ जुबानी जंग भी धीरे-धीरे तेज व धारदार होने लगी है, जिससे सैयदराजा ही नहीं जिले की राजनीति भी गरमाने लगी है।
बताया जा रहा है कि एक बार फिर दोनों राजनेताओं की एक टीवी चैनल पर आपसी भिड़ंत देखने को मिली तो दोनों ने एक दूसरे पर तमाम तरह के आरोप लगाने लगे। इस दौरान बात व्यक्तिगत स्तर से परिवार व खानदान तक जा पहुंची। दोनों एक दूसरे की पोल खोलने की बात कहने लगे, जिससे यह माना जा रहा है कि जिले में अब राजनीतिक मर्यादा तार-तार होने लगी हैं और आरोप प्रत्यारोपों का दौर और तेज होगा।
लोगों का यह भी मानना है कि आने वाले दिनों में दोनों नेताओं के बीच और अभी घमासान देखने को मिलेगा।
अभी ताजा भिड़ंत के बारे में यह कहा जा रहा है कि एक न्यूज़ चैनल पर बातचीत के दौरान पूर्व विधायक मनोज सिंह ने जब सुशील सिंह को कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे तो इस पर विधायक सुशील सिंह नाराजगी भरे लहजे में बोले कि आपके परिवार का इतिहास सबको पता है। यह बताने की जरूरत नहीं है। सब कोई जानता है।
इस पर जवाब देते पूर्व विधायक मनोज सिंह ने कहा कि आपके बारे में भी जनता को बताने की जरूरत नहीं है। माननीय विधायक जी आपका तो गांव ही छूट गया.. आप क्यों यह सब बुलवा रहे हैं… आप जाकर कपसेठी में बस गए हैं।
इसके बाद मनोज सिंह पर सुशील सिंह नाराज होते दिखे और कहा कि आप अपनी जुबान पर कंट्रोल रखिए। इस पर मनोज सिंह विधायक ने भी पलटवार किया और कहा कि कंट्रोल ही रखा हूं… पर छोड़ने वाला नहीं हूं।
इस दौरान विधायक ने भी पलटवार किया और पूछा कि क्या करेंगे.. आप मुझे मरवाएंगे.. सुशील सिंह किसी से डरने वाले नहीं हैं। इस पर मनोज सिंह ने कहा कि तो क्या आपसे मनोज डर जाएगा… मनोज को डरा तुम गाड़ी ठोक कर डरा नहीं सकते।
विधायक सुशील ने कहा कि मैं कहां कह रहा हूं कि आप डरो… लेकिन सुशील सिंह डरने वाले नहीं हैं।
इसी दौरान बात गुंडा बदमाश बनकर डराने तक आ गयी। तो इस पर पूर्व विधायक मनोज सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ेगी… तो गुंडा भी बन जाएंगे.. नहीं तो आप जैसे लोग जीने कहां देंगे… यह समझ गया हूं..। आप बाबू बृजेश सिंह के भतीजे हैं तो क्या मुझे चंदौली से बाहर कर देंगे।
इस पर विधायक सुशील सिंह ने कहा कि मामले की जांच पुलिस करेगी तो सच्चाई सबके सामने आ जाएगी और उस पर कार्रवाई भी होगी। यह योगी जी की सरकार है कोई मुख्तार अंसारी व अखिलेश यादव की सरकार नहीं है। इस पर मनोज सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव का नाम न लीजिए…केवल मुख्तार अंसारी का ही नाम लीजिए लीजिए…ध्यान रखिए सरकार बदलती रहती है। अखिलेश यादव जी की सरकार आ रही है।
इस तरह की बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोपों के बाद अब यह पता चलने लगा है कि जल्द ही इन नेताओं में और भी जबानी जंग के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी सरगर्मी देखने को मिलेगी। जिले में मीडिया के साथ- साथ और जगहों पर भी तरह के तनाव या बयानबाजी देखने सुनने को मिलेगी, क्योंकि दोनों नेताओं को एक ही विधानसभा चुनाव से क्षेत्र से चुनाव लड़ना है और दोनों एक दूसरे पर हावी होना चाहते हैं।