4 बार के विधायक सुशील सिंह दें जवाब, 8 सालों में अपने दम पर सैयदराजा विधानसभा में क्या किए..?

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह से योगी सरकार की 8 साल की उपलब्धियां गिनाने के बाद अपने अंदाज में कुछ अलग तरह के सवाल पूछे हैं।
 
manoj singh w

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ललकार

8 साल की उपलब्धियों को गिनाने से बाद दागे 8 सवाल

अब इन मुद्दों पर सुशील सिंह को घेरेंगे मनोज सिंह

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह से योगी सरकार की 8 साल की उपलब्धियां गिनाने के बाद अपने अंदाज में कुछ अलग तरह के सवाल पूछे हैं। मनोज सिंह डब्लू ने कहा है कि बड़े-बड़े मंचों पर योगी-मोदी सरकार के तमाम की काम गिनाने वाले सैयदराजा विधायक सुशील सिंह को बताना चाहिए कि उन्होंने अपनी विधानसभा में 8 सालों में डबल इंजन की सरकार के दौरान कौन-कौन से बड़े काम किए हैं, जिसका श्रेय सिर्फ उनको मिले।

<a href=https://youtube.com/embed/u2MmAjxAGTU?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/u2MmAjxAGTU/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

 सपा के पूर्व विधायक ने सुशील सिंह को ललकारते हुए सिंचाई, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और सैयदराजा विधानसभा के विकास के लिए उनके द्वारा की गई पहल पर सवाल पूछा है और कहा है कि वह जल्द ही इन सभी मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार और स्थानीय भाजपा नेताओं की पोल खोलने की कोशिश करेंगे।

 मनोज सिंह डब्लू ने पूछा कि चुनाव के दौरान धानापुर तहसील का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में भी इसके लिए हामी भरी गई थी, लेकिन आज तक इस पर कोई ठोस पहल नहीं हुई है और न ही आने वाले कुछ दिनों में इसकी कोई संभावना दिखाई दे रही है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा 8 साल की तमाम उपलब्धियां गिनाकर केवल सैयदराजा विधानसभा की जनता को बरगलाने का काम किया गया है।

सपा नेता ने कहा कि देश व प्रदेश स्तर पर चलने वाली योजनाओं को छोड़कर उन्हें अपना काम गिनाना है। आवास, शौचालय, पेंशन जैसी सुविधाएं पूरे देश में उन क्षेत्र को भी मिल रही हैं, जहां सत्ता पक्ष का कोई विधायक नहीं है। ऐसे में इन योजनाओं का श्रेय अगर कोई विधायक लेता है तो वह ठीक नहीं है। विधायक जी को ऐसे काम बताने चाहिए जो सत्ता पक्ष के विधायक होने के नाते उन्होंने अपने प्रभाव और अनुभव का इस्तेमाल करके सैयदराजा विधानसभा के लिए विशेष तौर पर ले आए हैं।