मनोज सिंह को नहीं मिल पाई जमानत, लगे रहे अधिवक्ता, किसान व कार्यकर्ता
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू सहित 6 लोगों को जेल जाने के बाद जमानत के लिए लगे अधिवक्ताओं के साथ पार्टी के कई कार्यकर्ताओं और किसानों के लाख प्रयास के बाद भी जमानत नहीं मिली। इससे किसानों और कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।
बताते चलें कि सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू किसानों के आंदोलन की लड़ाई लड़ रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर शांति भंग के मामले में उन्हें और उनके छह साथियों को जेल भेज दिया। जिसके लिए 2 दिन से कार्यकर्ता व किसानों द्वारा उनकी जमानत के लिए अर्जी उप जिला अधिकारी सदर व उप जिला अधिकारी चकिया को प्रस्तुत की जा रही है, लेकिन उनकी जमानत में कोई ना कोई अड़ंगा लगाकर जमानत नहीं दिया जा रहा है।
मामले में सुनवाई करने वाले सदर के एसडीएम साहब समय से कार्यालय में नहीं आए और आने के बाद सदर का जमानतदार होने की बात कह कर मामले को टाल दिया। जब सदर तहसील के जमानतदार मिले तो खतौनी की वेरिफिकेशन कराने की बात कहकर मामले को टाल दिया गया ।
इसके बाद जो उनके पांच साथियों का मुकदमा बबुरी थाना अंतर्गत पंजीकृत हुआ था, उनकी जमानत का हालात यह था कि वहां एसडीएम साहब चेंबर में न बैठने के कारण उन्हें भी जमानत नहीं मिल पाई।
इससे किसान व सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। वहीं मौजूद लोगों द्वारा यह कहा जा रहा था कि अधिकारियों के ऊपर दबाव होने के कारण इन्हें जमानत नहीं दी जा रही है, क्योंकि सत्ता पक्ष के लोग नहीं चाहते हैं कि मनोज सिंह डब्ल्यू को जमानत मिले और वह फिर से लोगों के बीच आकर आन्दोलन करें।
अब देखना है कि यह सुनी सुनाई बात कहां तक सत्य होती और क्या उन्हें जमानत मिलती भी है या नहीं। प्रशासन कितने दिनों तक किस तरह के बहाने करके मामले को टालता रहता है।