सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की PDA जन पंचायत, बभनियांव गांव में जुटे सपा नेता
 

आज जनप्रतिनिधि दिल्ली और लखनऊ की बातें करते हैं, लेकिन वह अपने क्षेत्र के विकास पर बात नहीं करना चाहते। कहा कि विधायक रहते हुए माधोपुर में मेडिकल कालेज लाने का काम किया।
 
manoj singh w

दलितों व पिछड़ों को राजनीतिक भागीदारी जरूरी

सभी को सजग व शिक्षित बनना होगा

सपा को सत्ता में लाने के  लिए एकजुट होने की अपील

चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने मंगलवार को बभनियांव में आयोजित पीडीए जन पंचायत में लोगों को जागरूक किया। कहा कि हर जाति में अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोग होते हैं। ऐसे में किसी भी जाति, धर्म व संप्रदाय को गाली देना ठीक नहीं है। बुरे लोगों को पहचाने और उनसे दूर बनाएं। साथ ही अच्छे लोगों को आगे लाने की जरूरत है। बाबा साहब ने देश के विकास व जन प्रतिनिधित्व के लिए जिस संविधान को लिखा उसे वीपी सिंह ने अपने प्रधानमंत्री काल में लागू कराया। इसके बाद देश में दलितों व पिछड़ों की भागीदारी व हिस्सेदारी बढ़ी और वे समाज की मुख्य धारा से जुड़े।

manoj singh w

उन्होंने कहा कि इसकी बानगी आज हम सभी अपने गांव, क्षेत्र व ब्लाक में आज देख सकते हैं। किस तरह से दलितों व पिछड़ों को राजनीतिक भागीदारी बाबा साहब के संविधान की बदौलत मिल रही है। कहा कि जनप्रतिनिधि का चयन करते समय जनता को सजग रहने की जरूरत है। बाबा साहब के संविधान ने सभी नागरिकों को वोट देने का जो अधिकार प्रदान किया है उसके सभी सजग व शिक्षित होना होगा, तभी क्षेत्र का विकास हो सकेगा।

कहा कि आज जनप्रतिनिधि दिल्ली और लखनऊ की बातें करते हैं, लेकिन वह अपने क्षेत्र के विकास पर बात नहीं करना चाहते। कहा कि विधायक रहते हुए माधोपुर में मेडिकल कालेज लाने का काम किया। लेकिन खींचतान के कारण मेडिकल कालेज माधोपुर में नहीं बन सका। इसके अलावा बरहनी ब्लाक क्षेत्र मे नूरी, कंदवा, कैथा, सैयदराजा समेत पांच कालेज बनवाने का काम किया, ताकि जनता को शिक्षित और सशक्त बनाया जा सके। आह्वान किया कि क्षेत्र की तरक्की व विकास के लिए आप सभी को अपने अधिकारों को जानने की जरूरत है, तभी आप सरकार व जनप्रतिनिधियों ने महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, चिकित्सा जैसे मुद्दों पर सवाल कर सकते हैं।

इस अवसर पर रैथा प्रधान रामजन्म राम, रामदुलारे कन्नौजिया, राजेश यादव, रामधवल पासवान, महंगू राम, हरदेव मौर्या, दयाराम यादव, रामजन्म दिया, संतोष उपाध्याय, गुड्डू सिंह, रमेश यादव आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता लोधी राम व संचालन गुल्लू गौतम राम ने किया।