इस बात के लिए विधायक सुशील सिंह को बधाई दे रहे हैं मनोज सिंह डब्लू, देखें पूरा वीडियो
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू और सैयदराजा विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधायक बने सुशील सिंह के बीच नोकझोंक और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहता है। पर अबकी बार मनोज कुमार सिंह डब्लू विधायक जी से शिकायत नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं।
मनोज कुमार सिंह डब्लू ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि वह सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह को इस बात के लिए बधाई देना चाहते हैं कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विधायक जी सक्रिय हो जाते हैं और उन पर काम करना शुरू कर देते हैं।
मनोज कुमार सिंह डब्लू ने याद दिलाते हुए कहा कि सबसे पहले जब वह नारायणपुर पंप कैनाल पर गए और धरना प्रदर्शन की बात कहकर चले आए तो विधायक जी ने पंप कैनाल का दौरा किया था और उसे थोड़ी क्षमता के साथ ही सही कम से कम चलवाने का काम तो किया था। वहीं जब उन्होंने चंदौली जिले के युवाओं से सेना भर्ती के बारे में संवाद किया तो पहले कई तरह की बयानबाजी हुई और भर्ती कराने और ना कराने के लिए कई तरह के तर्क दिए गए, लेकिन सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात और सेना भर्ती कराए जाने को लेकर पत्र जारी करने वाली तस्वीर को सोशल मीडिया में वायरल होते ही पक्ष और विपक्ष के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है।
वहीं मनोज कुमार सिंह डब्लू ने भी कहा कि विधायक जी अगर सच्चे दिल से भर्ती कराना चाहते हैं, तो वह जिले के अधिकारियों से भी सावधान रहें। क्योंकि जिले के अधिकारी तमाम तरह के बहाने बनाएंगे। वह अपनी नसीहत इसलिए दे रहे हैं कि इसके पहले जब समाजवादी पार्टी की सरकार में उन्होंने सेना भर्ती कराने का काम किया था, तो अधिकारी इसी तरह से बहाने बताते रहे हैं।
मनोज कुमार सिंह डब्लू ने उस सड़क पर गिट्टी और मिट्टी डलवाने के लिए भी विधायक सुशील सिंह और योगी सरकार के अधिकारियों का आभार जताया है, जिसका कुछ दिनों पहले वीडियो जारी करके दिखाया था और कहा है कि कम से कम उस टूटी हुई सड़क को गड्ढा मुक्त करने का काम तो कर दिया करिए। भले ही पक्की और मजबूत सड़क ना बनाई गई हो लेकिन सड़क को गड्ढा मुक्त करने के लिए वह विधायक को बधाई देंगे।
इसके साथ ही साथ मनोज कुमार डब्ल्यू ने चंदौली समाचार के साथ बातचीत करते हुए कहा कि हम राजनीति विकास के मुद्दों पर करते हैं। हमारी किसी से कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं है। हमारे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, क्योंकि हम अलग अलग विचारधारा से प्रभावित होकर काम करते हैं, लेकिन हर अच्छे काम की तारीफ होनी चाहिए। इसीलिए मैं सैयदराजा विधायक को बधाई देना चाहता हूं कि कम से कम वह सेना भर्ती के लिए अपनी ओर से प्रयास तो कर रहे हैं। सेना भर्ती होने से मनोज कुमार सिंह डब्लू का कोई भी फायदा नहीं होने वाला है। वह चंदौली के उन नौजवानों के लिए बहुत जरूरी है, जो दिन रात एक कर के सेना भर्ती की तैयारी करते हैं।
मनोज कुमार से डब्लू ने यह भी कहा कि यह पहला और आखिरी मौका नहीं है। विधायक जी जब भी कोई अच्छा और जनता के हित का काम करेंगे, तो वह उन्हें बधाई देने का काम करेंगे।