प्रह्लादपुर और डबरिया गांव में पंचायत भवन के उद्घाटन में बोले विधायक- सीधे संपर्क कर बताएं अपनी समस्याएं

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के धानापुर इलाके प्रह्लादपुर और डबरिया गांव में नवनिर्मित पंचायत भवन का सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कहा जा रहा था कि पंचायत भवन के अभाव में गांव का विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे और आम जनता को काफी परेशनी का सामना करना पड़ रहा था। इसके
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के धानापुर इलाके प्रह्लादपुर और डबरिया गांव में नवनिर्मित पंचायत भवन का सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कहा जा रहा था कि पंचायत भवन के अभाव में गांव का विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे और आम जनता को काफी परेशनी का सामना करना पड़ रहा था। इसके मद्देनजर पंचायत भवन का निर्माण कराया गया। अब लोगों को सहूलियत होगी।

इस दौरान विधायक सुशील सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के उस गांव तक विकास कार्य को पहुचाने का कार्य कर रही है जहां पिछले सरकार में विकास कार्य नहीं हुआ था। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि कोई भी समस्या हो किसी भी माध्यम से तत्काल अवगत कराएं, ताकि समय से समस्याओं के निराकरण किया जा सकें।

इस दौरान विधायक ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि प्रत्येक शनिवार और रविवार को जनता दर्शन में हमसे मिलकर समस्या से अवगत करा सकते हैं। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा विधायक का फूल मालाओं के साथ सम्मान भी किया गया।

इसके पहले विधायक सुशील सिंह ने सैयदराजा में बैठकर लोगों की समस्याओं को सुना व उनको हल करने के लिए संबंधिक अधिकारियों व लोगों से बातचीत भी की।

इसमें सुरेंद्र मौर्य, मिंटू सिंह, सियाराम बिन्द, फग्गू राम गोंड, गुप्तेश्वर तिवारी, संजय तिवारी,रामलाल बिन्द, रमेश सिंह, अरविंद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।