बनारस के पहड़िया स्थित स्ट्रांग रूम में पहुंचायीं गयी मतपेटिकाएं, सकुशल मतदान संपन्न होने के बाद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में वाराणसी खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन-2020 का मतदान जनपद में निष्पक्ष, सकुशल संपन्न हुआ। खण्ड स्नातक निर्वाचन में 46.31 प्रतिशत और शिक्षक निर्वाचन के लिए 75.24 प्रतिशत मतदान हुआ। बताते चलें कि चंदौली जनपद के 20 केंद्र व 35 बूथों पर कुल मतदान संपन्न हुआ जिसमें अधिकारियों के लगातार भ्रमण के कारण मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।
मंडल स्तर के इस चुनाव में शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव को पड़े मतों की मतगणना वाराणसी में होनी है। उसी के कारण जनपदों से मतपेटिकाएं पहड़िया स्थित स्ट्रांग रूम में जमाकरा दी गयीं हैं।
चंदौली जिले के सदर एसडीएम व नोडल अधिकारी विजयनारायण सिंह की देखरेख में मतपेटिकाओं को स्ट्रांग रूम ले जाया गया। इस दौरान कई थानों की पुलिस व पीएसी जवानों को सुरक्षा के लिए लगाया गया था।
मतदान केंद्रों पर शाम पांच बजे तक वोटिग हुई। पीठासीन अधिकारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में मतपेटिकाओं को जमा कराया। नौगढ़ समेत सुदुरवर्ती ब्लाकों से मतपेटिका पहुंचने में थोड़ा विलंब हुआ। शाम करीब नौ बजे तक सभी ब्लाकों से मतपेटिका के साथ पीठासीन अधिकारी निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। इन्हें अधिकारियों की देखरेख में एक कक्ष में रखवाया गया। इसके बाद कई थानों की पुलिस व पीएसी जवान वाराणसी स्ट्रांग रूम लेकर गए। तीन दिसंबर तो मतगणना में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।