छोटेलाल खरवार बोले- भाजपा 'कलयुगी रावण', कहा- छल और अत्याचार में डूबी है पूरी पार्टी

 

सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए उसकी तुलना रावण से की है। चकिया में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने सरकार को अत्याचारी और छली करार दिया, जिससे चंदौली और सोनभद्र की राजनीति में उबाल आ गया है।

 
 

भाजपा की तुलना रावण से की

मतदाता सूची और कचहरी में भ्रष्टाचार

चकिया में कार्यकर्ताओं के बीच बयान

भाजपा को बताया छल करने वाली पार्टी

सत्ता के बल पर शोषण का आरोप

चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में आए  रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद छोटेलाल खरवार का एक ताजा बयान सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। चकिया में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सांसद ने भाजपा की कार्यशैली पर कड़ा प्रहार करते हुए उसकी तुलना त्रेतायुग के रावण से कर दी। उन्होंने भाजपा को 'अत्याचारी' और 'छली' करार देते हुए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान किया।

रावण से की भाजपा के चरित्र की तुलना
11 जनवरी को चकिया के एक निजी लॉन में आयोजित बूथ लेवल कार्यकर्ताओं (बीएलए) के सम्मेलन को संबोधित करते हुए छोटेलाल खरवार ने कहा कि जिस प्रकार रावण अपने समय में छल-कपट और अत्याचार का प्रतीक था, ठीक वैसा ही चरित्र आज भारतीय जनता पार्टी का है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हर मोर्चे पर जनता के साथ छल कर रही है। सांसद के इस बयान के बाद क्षेत्र में जुबानी जंग छिड़ने की संभावना बढ़ गई है।

भ्रष्टाचार और तंत्र पर साधा निशाना
सांसद ने केवल व्यक्तिगत टिप्पणी ही नहीं की, बल्कि सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) से लेकर थाना, कचहरी और कोर्ट तक, हर जगह भ्रष्टाचार चरम पर है। सांसद के अनुसार, भाजपा सत्ता के मद में चूर होकर आम जनता का शोषण कर रही है और लोकतांत्रिक संस्थाओं की गरिमा को ठेस पहुंचा रही है।

कार्यकर्ताओं से सच्चाई फैलाने की अपील
सम्मेलन के दौरान छोटेलाल खरवार ने सपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि वे जमीनी स्तर पर जाकर जनता को भाजपा की 'सच्चाई' से अवगत कराएं। उन्होंने आगामी चुनावों के मद्देनजर पार्टी को मजबूत करने और जनता के बीच जाकर उनके हक की लड़ाई लड़ने की बात कही। सांसद का यह कड़ा रुख आगामी दिनों में भाजपा और सपा के बीच राजनीतिक तनाव को और बढ़ा सकता है।