राज्यसभा में गूंजी सांसद दर्शना सिंह की मांग, उठाया हेपेटाइटिस A टीकाकरण का मुद्दा
चंदौली की सांसद ने की एक लाभकारी मांग
हेपेटाइटिस A को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने की सलाह
44% एक्यूट लिवर फेल्योर के लिए हेपेटाइटिस A जिम्मेदार
बीमारी से बचाव के लिए टीका लगाना है अनिवार्य
देश के महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दों पर आवाज उठाते हुए, चंदौली की सांसद श्रीमती दर्शना सिंह ने हाल ही में राज्यसभा में हेपेटाइटिस A संक्रमण को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सरकार से मांग की है कि हेपेटाइटिस A के टीके को तत्काल राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम (National Immunization Program) में शामिल किया जाए, ताकि देश के नागरिकों को गंभीर लिवर रोगों से सुरक्षित रखा जा सके।
लिवर रोगों में वृद्धि का कारण
सांसद दर्शना सिंह ने सदन को अवगत कराया कि मौजूदा समय में दूषित पानी, असंतुलित खान-पान और अव्यवस्थित दिनचर्या के कारण लिवर संबंधी बीमारियाँ तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए हेपेटाइटिस A का टीकाकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
उन्होंने लिवर के महत्व को बताते हुए कहा कि लिवर शरीर में 500 से अधिक महत्वपूर्ण कार्य करता है, लेकिन लोग अक्सर इसकी बीमारियों को साधारण पीलिया समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जो खतरनाक साबित होता है।
एक्यूट लिवर फेल्योर और हेपेटाइटिस A
सांसद ने वैज्ञानिक शोधों का हवाला देते हुए सदन को चौंकाने वाले तथ्य से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि एक्यूट लिवर फेल्योर (Acute Liver Failure) के लगभग 44% मामलों में हेपेटाइटिस A जिम्मेदार होता है।
उन्होंने कहा कि लिवर फेल होने पर इलाज, विशेष रूप से लिवर ट्रांसप्लांट, अत्यंत महंगा होता है, जिसके कारण बहुत कम लोग ही इसका लाभ उठा पाते हैं। इसलिए, संक्रमण से बचाव ही सबसे बेहतर और सस्ता उपाय है।
टीकाकरण को अनिवार्य करने की सिफारिश
श्रीमती दर्शना सिंह ने बताया कि देश के कई प्रमुख अस्पतालों—जैसे कोलकाता, चंडीगढ़, हैदराबाद और जयपुर—के वरिष्ठ चिकित्सक भी हेपेटाइटिस A टीकाकरण को अनिवार्य करने की सिफारिश कर चुके हैं।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वर्तमान में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में केवल हेपेटाइटिस B का टीका शामिल है, जबकि हेपेटाइटिस A का टीका बाजार में उपलब्ध होने के बावजूद सरकारी कार्यक्रम में शामिल नहीं है। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा टीका मुफ्त उपलब्ध कराने के आश्वासन को स्वागत योग्य कदम बताया।
जल्द कार्रवाई की अपील
सांसद ने सरकार से जल्द से जल्द हेपेटाइटिस A को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में जोड़ने का आग्रह किया। उनके इस महत्वपूर्ण जनस्वास्थ्य मुद्दे को मजबूती से उठाने से चंदौली सहित पूरे पूर्वांचल के नागरिकों में हर्ष और गर्व की लहर है। यह मांग लाखों नागरिकों को गंभीर और जानलेवा लिवर रोगों से बचाने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।