समाजवादी पार्टी कार्यालय फूलन देवी की जयंती, सपा नेताओं ने किया गुणगान
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने मनायी जयंती
पूर्व विधायक मनोज सिंह भी रहे मौजूद
जय समाजवाद और फूलन देवी अमर रहे के लगे नारे
चंदौली जिले समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय, लोहिया भवन चन्दौली में सामाजिक न्याय की प्रतीक, अन्याय और शोषण के खिलाफ़ संघर्ष की मिसाल, समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद वीरांगना स्वर्गीय फूलन देवी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके संघर्षों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने की। उन्होंने कहा कि फूलन देवी जी ने दलित, पिछड़े और शोषित समाज की आवाज़ बनकर उन्हें न्याय दिलाने का काम किया। उनके जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं को सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोज सिंह ने कहा कि फूलन देवी जी का जीवन साहस, संघर्ष और आत्मसम्मान का प्रतीक है। समाजवादी पार्टी उनके विचारों और सिद्धांतों पर चलकर समाज में समानता और भाईचारे की भावना को मजबूत कर रही है।
कार्यक्रम में बिरेंद्र कुमार बिंद, मुसाफिर चौहान, अमरनाथ जयसवाल, जमील अहमद, रामसिंह चौहान, चंद्रभानु यादव, केदार यादव, लक्ष्मण गोंड, गुलाब गोंड, बसावन गोंड, बृजेश गोंड, मुकेश यादव, बृजेश फौजी, कन्हई शिवमन, करन, विशाल यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने और शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन जय समाजवाद और फूलन देवी अमर रहें के नारों के साथ हुआ।