2024 का चुनावी शंखनाद करने के साथ-साथ इन लोकसभा सीटों को साधने की योजना
चंदौली सहित इलाके की 27 लोकसभा सीटों पर नजर
लोकसभा चुनाव का अपना एजेंडा बता सकते हैं प्रधानमंत्री
मोदी की जनसभा में 50 हजार लोगों को लाने की तैयारी
देश में महिला आरक्षण विधेयक पास होने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने लोकसभा क्षेत्र काशी आ रहे हैं और वह पहली बार यहां से 2024 का चुनावी शंखनाद करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा काशी और गोरखपुर क्षेत्र के लिहाज से महत्वपूर्ण लोकसभा की 27 सीटों को अपने संबोधन से साधने की कोशिश करेंगे। साथ ही साथ आसपास की लोकसभा क्षेत्रों से जुटाए गए लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव का अपना एजेंडा बताने की कोशिश करेंगे।
आपने देखा कि नारी शक्ति वंदन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है। अब भाजपा इसे उपलब्धि के तौर पर पेश करेगी। इसका खाका भी तैयार किया गया है। विधेयक पास होने के बाद पहली जनसभा वाराणसी में कराई जा रही है। प्रधानमंत्री विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करके विकास का एजेंडा आगे बढ़ाएंगे। साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे।
मोदी की जनसभा में 50 हजार लोगों को लाने की तैयारी
भाजपा ने भी पीएम मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए ताकत झोंक दी है। बनारस की आठ विधानसभा सीटों से 50 हजार लोगों को जनसभा तक लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही साथ चंदौली, गाजीपुर, भदोही, मिर्जापुर के लोगों के लिए खास तैयारी है। लोगों को बसों से ही जनसभा स्थल तक लाया जाएगा। कोशिश की जा रही है कि जनसभा में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रहे।
दरअसल, वर्ष 2024 में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल को बेहद अहम माना जा रहा है। पूर्वांचल की सियासी धुरी बनारस में पीएम की जनसभा के जरिये भाजपा भी माहौल बनाने की तैयारी में हैं। यहां बता दें कि वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा को पूर्वांचल की मछली शहर, आजमगढ़, गाजीपुर, घोषी, लालगंज सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भाजपा नई रणनीति के साथ वर्ष 2024 के आम चुनाव में तैयारी में है।
इन लोकसभा की सीटों पर फोकस
वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, प्रतापगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही, मिर्जापुर, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रयागराज, फूलपुर, गाजीपुर और कौशांबी के साथ-साथ गोरखपुर, बांसगांव, आजमगढ़, लालगंज, घोसी (मऊ), बलिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, देवरिया, सलेमपुर और महराजगंज की लोकसभा सीटें साधने की तैयारी है।