इस तरह पुलिस ने गिरफ्तार किया सपा नेता रामअधार जोसेफ तथा उनके समर्थकों को

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिला के चकिया तहसील क्षेत्र में केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून को लेकर ट्रैक्टर रैली निकालने जा रहे समाजवादी पार्टी के नेता रामअधार जोसेफ के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रामशाला गांव के पुल के पास मंगलवार की पूर्वाहन गिरफ्तार कर लिया। सपा नेता पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार रैली निकालने
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिला के चकिया तहसील क्षेत्र में केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून को लेकर ट्रैक्टर रैली निकालने जा रहे समाजवादी पार्टी के नेता रामअधार जोसेफ के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रामशाला गांव के पुल के पास मंगलवार की पूर्वाहन गिरफ्तार कर लिया।

सपा नेता पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार रैली निकालने जा रहे थे इसी बीच इलिया तथा चकिया कोतवाली पुलिस को सूचना मिला कि क्षेत्र के किसान रामशाला गांव से ट्रैक्टर रैली निकालकर चकिया तहसील मुख्यालय पहुंचने वाले हैं। जिस पर सैदूपुर कस्बा के उसरी मोड़ पर पुलिस का पहरा बैठाते हुए इलिया थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी तथा चकिया कोतवाल रहमतुल्लाह खां सीधे रामशाला गांव पहुंच गए।

तब तक ट्रैक्टर रैली को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए सपा नेता डॉक्टर रामअधार जोसेफ के नेतृत्व में ट्रैक्टर पर सवार होकर निकल रहे थे कि दोनों थाना की पुलिस ने उन्हें तथा उनके समर्थकों को गिरफ्तार करने का दबाव बनाने लगे। लेकिन समर्थक रैली निकलने की मांग पर अड़ गए इस बीच पुलिस एवं समर्थकों में नोकझोंक भी हुआ।

अंततः पुलिस ने जोसेफ सहित मृत्युंजय पांडेय, रामलाल यादव को गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठा लिया। वही ट्रैक्टर रैली समाप्त कराने की समझौता के बाद उसरी गांव आकर सपा नेताओं को रिहा कर दिया।

इस दौरान प्रभुदयाल यादव, अमन, संजय यादव, निखिल पटेल, बृजेश, अजय केशरी, गुप्तनाथ, मिठाई लाल, मधुसूदन, शिवाकांत, महेश आदि सपा कार्यकर्ता साथ रहे।