सपा के पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियों को मिला मनोनयन लेटर, पूर्व सांसद ने दी नसीहत
घर पर झंडा व दरवाजे पर लगाएं नेमप्लेट
बूथ स्तर पर पार्टी के लिए करें काम
सपा को मजबूत बनाने के लिए लोगों से बढ़ाएं मेल-जोल
चंदौली जिले के अलीनगर क्षेत्र में स्थित राधा कृष्ण महिला महाविद्यालय में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला कमेटी के साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष के पदों पर मनोनयन पत्र देकर सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को बूथ स्तर पर जाकर पार्टी को मजबूत करने की पहल शुरू करने की कोशिश की गई। इस दौरान सभी पदाधिकारी को मुख्य अतिथियों के द्वारा मनोनयन पत्र सौंपा गया और पार्टी के लिए काम करने के लिए कहा गया।
पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ को संबोधित करते हुए मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि पदाधिकारी को अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाने के साथ-साथ दरवाजे पर नेमप्लेट लगाने की जरूरत है, ताकि लोगों को एक संदेश दिया जा सके कि पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के भरोसे लड़ाई लड़ने का काम कर रही है। आजादी के बाद से पिछड़ों, दलितों को पूरी तरह से अपने हक और अधिकार नहीं मिले हैं। जनगणना की लड़ाई सिर्फ समाजवादी पार्टी लड़ रही है, ताकि जनसंख्या के आधार पर पिछड़ों को अधिकार और हक मिल सके।
इस मौके पर विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश में पिछड़ों दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ पार्टी लड़ने का काम कर रही है। इसके साथ ही साथ देश में महंगाई, बेरोजगारी तथा अपराध के खिलाफ भी पार्टी आवाज उठा रही है। ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ताओं को लोगों के साथ मेलजोल बढ़कर उनके मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए।
इस कार्यक्रम में शामिल पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विरेंद्र बिन्द डॉक्टर ने कहा कि पिछड़ी, दलित तथा अल्पसंख्यक समाज के लोगों का भला सिर्फ समाजवादी पार्टी ही कर सकती है। इसलिए हम सभी लोगों को एकजुट होकर भाजपा की निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए काम करना चाहिए।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, महासचिव नफीस अहमद गुड्डू, मुसाफिर चौहान, इंद्रजीत शर्मा, रामविलास, जलालुद्दीन, केदार यादव, जितेंद्र, मनोज प्रधान, निरंजन यादव के साथ तमाम पदाधिकारी लोग उपस्थित थे।