नौगढ़ में अखिलेश का अभियान, समाजवादियों ने अलाव जलाकर लगाया चौपाल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर किसान आंदोलन के समर्थन में किसान घेरा कार्यक्रम के तहत तहसील नौगढ़ के गढ़वा गांव में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजनाथ यादव की अध्यक्षता में घेरा बनाकर अलाव जलाकर चौपाल लगाया गया और कोरोना काल के दौरान पारित
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर किसान आंदोलन के समर्थन में किसान घेरा कार्यक्रम के तहत तहसील नौगढ़ के गढ़वा गांव में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजनाथ यादव की अध्यक्षता में घेरा बनाकर अलाव जलाकर चौपाल लगाया गया और कोरोना काल के दौरान पारित काले कानून के लागू होने पर आने वाले संकट के बारे बारे में किसानों को जानकारी दिया गया ।

इस दौरान नवनियुक्त अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव त्रिवेणी खरवार ने कहा कि भाजपा जुमले बाजों की सरकार है। प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं हुए और ना ही किसी के खाते में 15 लाख आए, सपा की सरकार ने विकास के पथ पर कार्य किया है जो जन जन में है।

समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है जिसके कारण आज सबसे ज्यादा परेशान किसान को देखा जा रहा है। कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। महंगाई चरम सीमा पर है, दोनों सरकारें पूरी तरह से फेल साबित हुई है। पूंजीवाद बढ़ा है गरीब और गरीब तथा अमीर और अमीर होता जा रहा है लेकिन सरकार देश को हिंदू मुस्लिम में बांट रही है। इस अंतर को अगर कोई खत्म कर सकता है तो वह अखिलेश यादव है।

चौपाल में प्रमुख रूप से रामवृक्ष यादव , रिंकू यादव, बीरबल बनवासी, अमरनाथ यादव, श्याम लाल कोल, श्रीनाथ यादव , इंदु प्रकाश चेरों, गुलाब सिंह, कांता यादव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।