कवई पहाड़पुर में समाजवादी युवजन सभा की बैठक संपन्न, सपा की सरकार बनाने का लिया संकल्प
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के धानापुर विकास खण्ड के कवई पहाड़पुर गांव में समाजवादी युवजन सभा चंदौली की बैठक संपन्न हुई, जिसमें क्षेत्र के अकबालपुर, हेतमपुर, कवई पहाड़पुर, खड़ान, सिहावाल, कादिराबाद, डबरिया सहित विभिन्न गांवों के युवाओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान अंजनी सिंह की अगुवाई में जिलाध्यक्ष युवजन सभा चंदौली, चंद्रशेखर यादव जिला महासचिव दिलीप पासवान के सामने सभी युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में अखिलेश यादव जी ने प्रदेश के गरीब छात्रों युवाओं को लैपटाप देकर डिजिटल सिस्टम से जोड़ा ताकि आधुनिक भारत में छात्र छात्राएं सम्मान की जिंदगी जी सकें।
दिलीप पासवान ने कहा कि समाजवादी पार्टी ओबीसी, शोषित, पिछड़े, उपेक्षित, कमजोर लोगों किसानों के हित के लिए काम करती है। युवाओं को एक नए जोश के साथ भाजपा के कार्यों एवं कमजोर लोगों के उत्पीड़न को समझना होगा और दो हजार बाइस में अखिलेश जी की सरकार बनाने के लिए कमर कस कर तैयार होना पड़ेगा।
सपा नेता अंजनी सिंह ने भाजपा पर तीखा हमला बोला और कहा कि भाजपा सरकार की कार्य शैली और निर्णय सीधा अंग्रेजों से मेल खाती है। मोदी जी-योगी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने देश के संविधान लोकतंत्र और न्याय प्रक्रिया को ध्वस्त करने का काम किया है। गरीब किसान समाज के लोगों नौजवानों के ऊपर देश बचाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। इस बात को सबको अच्छी तरह से समझना होगा भाजपा देश को ऐसे विध्वंसक रास्ते की ओर देश को मोड़ दिया है, जहाँ से आजाद भारत और आजाद लोकतंत्र की कल्पना करना मुश्किल है। भाजपा देश के टुकड़े टुकड़े कर देने पर आमादा है। भाजपा राज में महिलाएँ, बेटियां, कमजोर, किसान, नौजवान कोई सुरक्षित नहीं है। वहीं उपस्थित सभी समाज के युवाओं ने अखिलेश जी के हाँथों को मजबूत करने की कसम खाई है।
कार्यक्रम को धीरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर यादव, दिलीप पासवान, विमलेश गोंड, रामाशीष बिंद, राजू शर्मा, परवेज खान, राहुल यादव आदि ने संबोधित किया।