चहनिया ब्लॉक परिसर में सूर्यमुनि ने मनाया सुशासन दिवस
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली के चहनियां विकासखंड प्रांगण में परम श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसको कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विधानसभा प्रभारी सकलडीहा सूर्य मुनि तिवारी ने कहा कि आज देश की आवश्यकता है कि अटल बिहारी बाजपेयी का सपना पूर्ण करने के लिए हम सब एक साथ आएं।
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के द्वारा एक सपना पूर्ण किया जा रहा है, जो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं और जन कल्याणकारी हैं और जनता के हितों को देखते हुए उन योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल प्रभारी राजेश सिंह, कार्यक्रम संयोजक गोपाल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष जमशेद संजय सिंह, संकटा राजभर, राजेंद्र पांडे, बनवारी पांडे, यशवंत सिंह, अदालती राजभर, अरविंद पांडे, आशीष रघुवंशी सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।