वेटरन्स एसोसिएशन में बड़ा फेरबदल,  किसान नेता मणि देव चतुर्वेदी बने वाराणसी मंडल के प्रवक्ता  
 

नव नियुक्त मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने अपनी नई जिम्मेदारी पर कहा कि "जवान कौन, किसान का ही तो बेटा जवान है।
 

 वेटरन्स एसोसिएशन में की गयीं महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ

वाराणसी मंडल में सैनिक परिवारों के समर्थन को मिलेगी मजबूती

किसानों और सैनिकों के परिवारों की समस्याओं का होगा समाधान

चंदौली जिले के पूर्व सैनिकों के एक मजबूत और प्रभावशाली संगठन, वेटरन्स एसोसिएशन ने वाराणसी मंडल में संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने किसान नेता मणि देव चतुर्वेदी को वाराणसी मंडल प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है, साथ ही उन्हें मंडल प्रभारी का कार्यभार भी सौंपा गया है। ये नियुक्तियां पूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों और उनके परिवारों के लिए बेहतर सामंजस्य और प्रभावी ढंग से काम करने के उद्देश्य से की गई हैं।

प्रमुख पदाधिकारियों की नियुक्ति
संगठन ने वाराणसी मंडल के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं:---

  • मंडल प्रवक्ता एवं प्रभारी (वाराणसी मंडल): मणि देव चतुर्वेदी
  • प्रदेश अध्यक्ष: राजेश्वर यादव राजवंत
  • राष्ट्रीय सचिव: नसीम अहमद

जिलाध्यक्ष चंदौली : कैप्टन विजय नारायण यादव 

राष्ट्रीय अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि संगठन पूरे देश में पूर्व जवानों और कार्यरत सैनिक परिवारों के लिए काम कर रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इन नियुक्तियों से वाराणसी मंडल के साथ-साथ आस-पास के अन्य मंडलों जैसे विंध्य, आजमगढ़ और प्रयागराज को भी मजबूती मिलेगी, जहाँ लाखों सैनिक परिवार निवास करते हैं।

जवान और किसान के लिए समर्पित
नव नियुक्त मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने अपनी नई जिम्मेदारी पर कहा कि "जवान कौन, किसान का ही तो बेटा जवान है।" उन्होंने सैनिकों और किसानों के बीच गहरे रिश्ते पर जोर देते हुए कहा कि अगर इन दोनों में से कोई भी दुखी रहेगा, तो वे अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं कर पाएंगे।

चतुर्वेदी ने सैनिकों के परिवारों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही, क्योंकि जवानों को साल में सिर्फ तीन महीने की छुट्टी मिलती है, और वे अधिकांश समय घर से दूर रहते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वेटरन्स एसोसिएशन कार्यरत सैनिकों और उनके परिवारों के साथ-साथ पूर्व सैनिकों के साथ पूरी शिद्दत से खड़ा रहेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि संगठन किसानों, मजदूरों, शोषितों और वंचितों के दुख-सुख में भी खड़ा रहेगा, क्योंकि "अगर चेन की एक कड़ी भी कमजोर है तो पूरी चेन ही कमजोर होगी।" उनका उद्देश्य चौबीसों घंटे काम करने के सिद्धांत पर वाराणसी मंडल (वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली) में जिम्मेदारी निभाना है।

इन नियुक्तियों पर जिले के पूर्व सैनिकों के साथ-साथ सिविल नागरिकों में भी खुशी की लहर व्याप्त है। जल्द ही जिला मुख्यालय पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा।