नामांकन के पहले छत्रबली सिंह ने बदलवा दी भाजपा की जिला पंचायत सदस्यों वाली लिस्ट
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
यूपी के चंदौली में भाजपा ने पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशियों की एक नई सूची जारी की है, जिसमें बदलाव करके यह जता दिया है कि एकबार फिर से जिला पंचायत के अध्यक्ष की कुर्सी छत्रबली सिंह के इशारे पर ही चलने वाली है।
इस सूची में भाजपा ने शहाबगंज ब्लॉक के सेक्टर-एक (सुरक्षित) से आजाद राम का टिकट काटकर सुनील राम को टिकट दिया है।
आपको बता दें कि सुनील राम छत्रबली सिंह की पसंद के उम्मीदवार थे।
चंदौली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन मंगलवार से होना है, लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए रार अभी से शुरू हो गई है। यही वजह है जब बीजेपी को नॉमिनेशन से एक दिन पूर्व प्रत्याशियों की नई संशोधित सूची जारी करनी पड़ गई। इसकी वजह है पंचायत चुनाव की सबसे बड़ी कुर्सी कहे जाने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर मनमाने कंडीडेट की ताजपोशी कराने की कोशिश होनी शुरू हो गयी है।
पिछले एक दशक से जिला पंचायत की कुर्सी के मालिक छत्रबली सिंह ही रहे हैं और सारा खेल भी उन्हीं के इशारे पर होता रहा है। हालांकि इस बार अध्यक्ष पद की सीट पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित है, लेकिन छत्रबली सिंह अपने खासमखास को इस पर बिठा कर इसे अपने पास रखना चाहते हैं।