कांग्रेस जिला कार्यालय पर यूथ कांग्रेस की हुई बैठक, अपना बूथ मजबूत करने के लिए बनी रणनीति
जिला कार्यालय पर संगठन की बैठक
उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने दिए टिप्स
जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस माधवेंद्र मूर्ति ओझा को सौंपी जिम्मेदारी
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय पर संगठन की बैठक के दौरान युवा कांग्रेस के पदाधिकारी ने अपना बूथ मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए।
आपको बता दें कि कल दिनांक 15 दिसंबर 2024 दिन रविवार को चंद्रा त्रिपाठी भवन कांग्रेस कार्यालय चंदौली में यूथ कांग्रेस की बैठक हुई। बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह जी उपस्थित हुए । उक्त कार्यक्रम में चंदौली यूथ कांग्रेस के प्रभारी अरुणेश कुमार तथा अनुराग मिश्रा सह प्रभारी भी उपस्थित रहे।
बताते चलें कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने किया और संचालन प्रवक्ता यूथ कांग्रेस उत्तर प्रदेश शिवेंद्र मिश्रा ने किया तथा संचालन के दौरान कहा कि बूथ स्तर पर यूथ को मजबूत करने का काम किया जाएगा। अपने वक्तव्य में विचार करते हुए रखते हुए विशाल सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए युवाओं को जोड़ना बहुत जरूरी है तथा युवा इस देश के भविष्य हैं। अपने विचार व्यक्त करते हुए अरुणेश कुमार अनु जी ने कहा कि संगठन सबसे सर्वोपरि है सह प्रभारी अनुराग मिश्रा ने कहा कि यूथ कांग्रेस इस देश का ही नहीं पूरी दुनिया का सबसे बड़ा युवाओं का संगठन है। अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष माधवेंद्र मूर्ति ओझा ने कहा कि जल्द ही जिला चंदौली में युवा कांग्रेस के सभी विधानसभा अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष तक हम काम करने के लिए तत्पर रहेंगे। आज जिला चंदौली चंद्रा त्रिपाठी भवन में जिला यूथ कांग्रेस संगठन की बैठक संपन्न हुई इस बैठक में जिला यूथ कांग्रेस के सभी जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस बैठक में मुख्य रूप से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने का उदेस्य रहा है और आने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को चुनाव मैदान में उतारना ही लक्ष्य है यूथ कांग्रेस ब्लॉक स्तर और न्याय पंचायत स्तर पर बूथ स्तर पर युवाओं को जोड़ने का कार्य करने जा रही है इस बैठक से पहले जिला चंदौली के चारो विधानसभा की बैठक संपन्न हो चुकी है और सभी विधानसभा अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष का गठन भी हो चुका है अब आने वाले समय में यूथ कांग्रेस बूथ स्तर पर बैठक करने जा रही है बैठक के माध्यम से युवाओं को कांग्रेस के विचारधारा से जोड़ने का कार्य करने जा रही है।
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस अरुणेश सिंह अन्नू जिला प्रभारी चंदौली, अनुराग मिश्रा प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस जिला सहप्रभारी चंदौली, प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस संदीप दुबे, प्रदेश प्रवक्ता यूथ कांग्रेस शिवेंद्र मिश्रा, मोहमद गुफरान, विधानसभा अध्यक्ष चकिया विकाश खरवार, प्रकाश शर्मा विधानसभा अध्यक्ष मुगलसराय, किशलय सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सकलडीहा देवांश तिवारी, राघवेन्द्र, रोहित कुमार, जितेंद्र मिश्रा, भोला खरवार, किशन, विष्णु, सुधीर, रंजीत, विशेष, निलेश, निलेश यादव, आलोक, अजय, कृष्णा, जय प्रकाश, अभिषेक, बबलू, फिरोज, किशन, आसिफ, आदित्य, अफरोज, विजय कुमार,कमरूदीन,गुलाम अहमद, इम्तियाज, मोहित, प्रियांशु, हेमंत, चंदन, शयद, मनोज, आकाश, अविनाश, लक्ष्मण, दिनेश सभी यूथ कांग्रेस चंदौली के कार्यकर्ता मौजूद रहे।