50 लोगों का सैंपल जांच के लिए गया है वाराणसी, सबकी टिकी है नजर

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में जैसे कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या बढ़ती जा रही है। वैसे वैसे जांच के परिणामों को लेकर उत्सुकता भी बढ़ रही है। जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिन रात मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में बाहर से आए संदिग्ध प्रवासियों की जांच की जा रही है। विभिन्न प्रांतों से
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में जैसे कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या बढ़ती जा रही है। वैसे वैसे जांच के परिणामों को लेकर उत्सुकता भी बढ़ रही है। जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिन रात मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में बाहर से आए संदिग्ध प्रवासियों की जांच की जा रही है। विभिन्न प्रांतों से शनिवार को आए 50 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए वाराणसी को भेजा गया।

कोराना वायरस के संक्रमण की जाचं के लिए जिला मुख्यालय के पंडित कमलापित त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल में संदिग्धों की जांच के लिए आईसोलेशन व जांच केंद्र की स्थापना की गई है। जहां बाहर से आए प्रवासी की स्क्रीनिंग की जा रही है। वहीं प्रवासी अगर संदिग्ध मिल रहे है तो उनका सैंपल लेकर उन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है, ताकि कोरोना का संक्रमण अन्य लोगों में न फैलने पाए।

जनपद के चिकित्सकों की टीम ने शनिवार को जिला अस्पताल चंदौली में 50 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए वाराणसी भेजा। वहीं पूर्व के रिपोर्ट अभी नहीं आने से लोगों में भय का माहौल कायम है।वहीं बसों से जिला अस्पताल पहुुंचकर अपने परिवार संग लाइन में लगकर स्क्रीनिंग करा रहे है। शनिवार को लगभग 300 लोगों ने अपनी स्क्रीनिंग परिजनों के संग कराया।