नगरपालिका इंटर कॉलेज के 500 छात्रों ने PM को भेजा पोस्टकार्ड
 

चंदौली जिले के नगरपालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान पोस्टकार्ड अभियान का भी आयोजन किया गया था । इस दौरान छात्रों ने 500 पोस्टकार्ड बनाकर डाक विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रेषित किया ।

 

नगरपालिका इंटर कॉलेज

500 छात्रों ने PM को भेजा पोस्टकार्ड
 

चंदौली जिले के नगरपालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान पोस्टकार्ड अभियान का भी आयोजन किया गया था । इस दौरान छात्रों ने 500 पोस्टकार्ड बनाकर डाक विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रेषित किया ।


बताते चलें कि नगर पालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार को प्रवर अधीक्षक डाकघर पूर्वी मण्डल के सौजन्य से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पोस्टकार्ड अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने स्वतंत्रता संग्राम के अनसुने नायक व 2047 में भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण *विषय पर अपना विचार लिखकर 500 पोस्टकार्ड बनाया और प्रधानमंत्री को प्रेषित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ महेंद्र कुमार पांडेय ने 500 पोस्टकार्ड डाक विभाग के अधिकारियों को सौंपा। 


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाक विभाग के अधिकारियों के अलावा डॉ रविशेखर शर्मा, डॉ राजकिशोर, आनंद तिवारी, डॉ अमल सिंह, राममूरत, कृष्णगोपाल, वेदप्रकाश, मुकेश चौबे, अरुण कुमार, रामउग्रह गुप्ता, फिरोज अहमद आदि शामिल रहे। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन योगेश सिंह ने किया।