डालिम्स सनबीम स्कूल में वार्षिक उत्सव, पूजा मधोक द्वारा अच्छे कार्य करने वालों को किया गया पुरस्कृत
 

सैयदराजा थाना क्षेत्र के मरुई में स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल के वार्षिक उत्सव में डायरेक्टर आफ डालिम्स सनबीम ग्रुप की पूजा मधोक सम्मिलित रही ।
 

डालिम्स सनबीम स्कूल में वार्षिक उत्सव

पूजा मधोक द्वारा अच्छे कार्य करने वालों को किया गया पुरस्कृत
 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मरुई में स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल के वार्षिक उत्सव में डायरेक्टर आफ डालिम्स सनबीम ग्रुप की पूजा मधोक सम्मिलित रही ।

 बताते चलें  डार्लिंग सनबीम स्कूल में आज वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में डायरेक्टर आफ डालिम्स सनबीम ग्रुप की पूजा मधोक ने  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

वहीं बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों का मन मुक्त कर दिया गया। इस दौरान अच्छे कार्य करने वाले लोगों को डायरेक्टर ऑफ डालिम्स सनबीम की  पूजा मधोक द्वारा पुरस्कृत करने का कार्य भी किया गया ।

<a href=https://youtube.com/embed/9H7QbGH9B1Q?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/9H7QbGH9B1Q/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रिंसिपल मेहरून्निसा ,डायरेक्टर मोहम्मद रफीक अख्तर , टीचर सैफ अली, श्रुति, दिव्या शबाना आदि सम्मिलित रहे