स्कूल चलो अभियान : लौंदा गांव के बच्चे बोले- आधी रोटी खाएंगे, रोज पढ़ने जाएंगे
पढ़ो भारत अभियान के तहत उत्तर प्रदेश की सरकार का विशेष जोर है कि प्रदेश का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे नए सत्र का शुरुआत 1 अप्रैल से हो चुका है।
चंदौली जिले में स्कूल चलो अभियान के तहत आज सोमवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा गांव में प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्वारा शिक्षकों और विद्यार्थियों ने रैली निकाली और जन जागरूकता का प्रयास किया।
बच्चों ने कहा कि आधी रोटी खाएंगे रोज स्कूल पढ़ने जाएंगे । जीवन में आगे बढ़ना है तो पढ़ना होगा। वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक जमील अहमद ने अभिभावकों को भी प्रेरित किया, उन्होंने कि वह प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय जरूर भेजें।
वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद त्यागी ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले दो वर्ष से स्कूल बंद रहे. इसका सबसे ज्यादा असर शिक्षा व्यवस्था पर पड़ा है। इसलिए स्कूल चलो अभियान की शुरुआत कर इससे सभी परिवार के हर बच्चे को जोड़ना जरूरी किया गया है। विद्यालय छोड़ चुके बच्चों को दोबारा पढ़ाई की मुख्य धारा में शामिल करने की मुहिम शुरू की गई है।
इस अवसर पर पुर्व माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक , विनोद कुमार त्यागी, वारिज कपुर, जमीर अहमद, हमीदा, सुधा सिंह, प्राथमिक विद्यालय से शाहबाज आलम,शबनम परवीन, यदुरिमा, राजकुमारी, अफीफा, दीप्ती, सुरेश कुमार, सना परवीन सहित सभी शिक्षक शिक्षिका शामिल थे।
पढ़ो भारत अभियान के तहत उत्तर प्रदेश की सरकार का विशेष जोर है कि प्रदेश का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे नए सत्र का शुरुआत 1 अप्रैल से हो चुका है।
खंड शिक्षा अधिकारी के आदेश से आज सोमवार के दिन संकुल हेतमपुर ब्लॉक धानापुर के सभी प्राथमिक विद्यालयों व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों मे स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई ।
हेतमपुर, गौसपुर, कादीराबाद, अशोकनगर, जीयनपुर, मिर्जापुर इत्यादि विद्यालयों में जोश और जुनून के साथ बच्चों व अध्यापकों द्वारा रैली निकाली गई वहीं प्राथमिक विद्यालय इनायतपुर पर भी रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई रैली सर्वप्रथम इनायतपुर के राजभर बस्ती से होते हुए हरिजन बस्ती की तरफ गई व हरिजन बस्ती के अभिभावकों को जागरूक किया गया ।
वही पूरे गांव का भ्रमण करते हुए रैली पुनः प्राथमिक विद्यालय इनायतपुर पर समाप्त हुई रैली में जगह-जगह रुक कर नारा भी लगाया गया । आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे इत्यादि नारा लगाए गए व बच्चों के हाथों में दफ्ती पर लिखा हुआ स्लोगन नारे भी थे।
<a href=https://youtube.com/embed/H72UPIdTqFU?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/H72UPIdTqFU/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
रैली में प्राथमिक विद्यालय के बच्चे बच्चियां प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक विशाल गुप्ता, प्रदीप यादव, चंद्रशेखर राय, उर्मिला, पुष्पा यादव इत्यादि अध्यापक मौजूद रहे।