सैयदराजा विधानसभा प्रत्याशी विमला बिंद के समर्थन में कांग्रेसियों का हुमड़ा हुजूम
सैयदराजा विधानसभा प्रत्याशी विमला बिंद
कांग्रेसियों ने निकाला जुलूस
चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा प्रत्याशी विमला बिंद के समर्थन में आज सैयदराजा के शहीद स्मारक से कांग्रेसियों द्वारा एक जुलूस निकाला गया । जो कि नगर भ्रमण कर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने का काम किया ।
बताते चलें कि सैयदराजा विधानसभा के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी विमला बिंद जोकि सतीश बिंद की पत्नी हैं उनके उपलक्ष्य में आज सैयदराजा विधान सभा से कांग्रेसियों का एक जुलूस सैयदराजा शहीद स्मारक से शुरू हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष धर्मेंद्रतिवारी के नेतृत्व में यह जुलूस नगर भ्रमण करते हुए ग्राम सभा कल्याणपुर के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में जुलूस निकालकर अपने प्रत्याशी विमला बिंद के लिए वोट मांगने का कार्य किया गया । वहीं सैयदराजा प्रत्याशी विमला बिंदु द्वारा 7 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव में हाथ के पंजे पर बटन दबाकर विमला बिंद को विजई बनाने का आग्रह किया गया । वहीं प्रत्याशी द्वारा यह भी कहा गया कि क्षेत्र में इसके पहले जो भी कार्य किए गए हैं वह कांग्रेस के समय में ही कार्य किया गया है और कांग्रेस की घोषणा पत्र के अनुसार अब यदि कांग्रेस की प्रत्याशी विजयी होती है तो क्षेत्र मे पंडित कमलापति के सपनों को मूर्त रूप देने तथा उसे साकार करने का कार्य किया जाएगा ।
इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, रजनी कांत तिवारी, रामानंद यादव, मुनीर खान सहित अन्य कांग्रेसी इस जुलूस में सम्मिलित रहे । इनके साथ ही साथ कांग्रेस समर्थित लोगों ने भी जुलूस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।