ग्रापए की मीटिंग में तहसील अध्यक्ष बने आरके तिवारी व महामंत्री बनाए गए जय तिवारी   

चंदौली जिले में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील इकाई पीडीडीयू नगर के सदस्यों की बैठक रविवार को नगर के लाल बहादुर शास्त्री स्थित पार्क में सदस्यों की बैठक आहूत की गई।
 

ग्रापए की मीटिंग में तहसील अध्यक्ष बने आरके तिवारी

महामंत्री बनाए गए जय तिवारी   

चंदौली जिले में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील इकाई पीडीडीयू नगर के सदस्यों की बैठक रविवार को नगर के लाल बहादुर शास्त्री स्थित पार्क में सदस्यों की बैठक आहूत की गई। बैठक में संगठन के विस्तार व पत्रकार हितों पर चर्चा की गई साथ ही सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष व महामंत्री का चयन किया गया।


बैठक के दौरान तहसील अध्यक्ष आर के तिवारी व महामंत्री जय तिवारी का चयन हुआ। इस दौरान प्रदेश संगठन के निर्देश पर चुनाव अधिकारी विकास शर्मा व विनोद पाल के नेतृत्व में सर्वसम्मति से संगठन के तहसील पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। बैठक के दौरान संगठन के विस्तार पत्रकार हितों पर विस्तार से चर्चा की गई।


इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिले के सुदूर क्षेत्रों में बसे पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने वाला संगठन है। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने लोगों का आभार व्यक्त करते हैं संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही।

इस दौरान संतोष शर्मा, अंजनी नंदन तिवारी, उमेश कुमार, धर्मेंद्र प्रजापति, राकेश दुबे, अमित कुमार, प्रदीप शर्मा, निलेश गौतम, श्रीकांत सागर, कुवर संजय, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, नागेंद्र प्रजापति, रंधा सिंह आदि लोग शामिल रहे।