विधायक सुशील सिंह का जनसंपर्क, अपनी जीत के लिए मांग रहे आशीर्वाद
 

चंदौली जिले के भाजपा प्रत्याशी व सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सोमवार को विधानसभा के बरहनी मण्डल के आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया ।
 

विधायक सुशील सिंह का जनसंपर्क

अपनी जीत के लिए मांग रहे आशीर्वाद

चंदौली जिले के भाजपा प्रत्याशी व सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सोमवार को विधानसभा के बरहनी मण्डल के आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया । इसमें घोसवा, कम्हरिया, मचवा, गोरखा, मुड़कपुआ, बेटाडीह आदि गांव शामिल रहे।मौके पर ग्रामीणों ने भाजपा को भारी से भारी मतदान देकर विधायक सुशील सिंह को जीत दिलवाने का संकल्प लिया।

सैयदराजा विधानसभा के गांवो में जनसंपर्क में सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि आज प्रदेश के गांवो में 20 से 22 घण्टे बिजली की आपूर्ति की जा रही है।सपा सरकार में रात में सोने पर बिजली आती थी व जागने पर बिजली चली जाती थी। गांवो में मूलभूत सुविधाओं को तेजी से पूरा करने का काम किया जा रहा है । सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को समाज के हर वर्ग को पहुंचाने का काम किया जा रहा है। किसानों, व्यापारियों, मुस्लिम समुदाय, छात्रों, मजदूर सबको सम्मान देने का काम किया जा रहा है  ।आज प्रदेश में भ्रष्टाचार, आतंकवाद, अपराधियो पर लगाम लग चुका है । अब आमजनमानस खुले आसमान में भयमुक्त रहने का काम कर रही है।देश को मजबूत व सशक्त करने में पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका है । पार्टी की सोच है कि प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिलवाने के काम किया जाएगा ।

 इस मौके पर अनूप सिंह, मृत्युंजय सिंह दीपू, गिरिश चंद्र, रामनिवास राम, सच्चिदानंद राम, नित्यानंद राम, बिग्गन राम, वीरेन्द्र सिंह, मराछु प्रजापति, मंटू सिंह, सारनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।