एमएलसी चुनाव में जनप्रतिनिधियों को मिलने वाले सफेद लिफ़ाफ़े की है चर्चा........!
 

एमएलसी चुनाव को लेकर चुनाव की राजनीत दिन पर दिन गर्माती ही जा रही है क्योंकि एमएलसी चुनाव में जनप्रतिनिधियों का वोट होने के कारण लोगों द्वारा अपने पाले में जनप्रतिनिधियों को लुभाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है ।
 

चंदौली जिले में एमएलसी चुनाव

जनप्रतिनिधियों को लुभाने का कार्य भी शुरू

चंदौली जिले में एमएलसी चुनाव को लेकर चुनाव की राजनीत दिन पर दिन गर्माती ही जा रही है क्योंकि एमएलसी चुनाव में जनप्रतिनिधियों का वोट होने के कारण लोगों द्वारा अपने पाले में जनप्रतिनिधियों को लुभाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है । वहीं वाराणसी परिक्षेत्र में एमएलसी के चुनाव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी होनी शुरू हो गई है । 

बता दें कि प्रमुखता के आधार पर देखा जाए तो एमएलसी चुनाव में हमेशा इस क्षेत्र से अब तक बृजेश सिंह के परिवार का ही दबदबा रहा है।  जिसमें इसके पहले खुद ही निर्दल प्रत्याशी के रूप में बृजेश सिंह एमएलसी थे और इस बार नामांकन करने के बाद अपनी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह को निर्दल रूप में प्रत्याशी बनाने का कार्य किया गया है जो कि इसके पूर्व में एमएलसी के पद पर निर्वाचित हो चुकी हैं और इस बार उनके द्वारा निर्दल प्रत्याशी के रूप में एमएलसी पद के लिए नामांकन किया गया है । 


वहीं इनके अलावा भाजपा व सपा के प्रत्याशियों की नाम भी चर्चा में हैं लेकिन क्षेत्र में देखा जाए तो अन्नपूर्णा सिंह के चुनाव को लेकर चर्चाएं जोर शोर से चल रही है।  वहीं यह भी बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एमएलसी चुनाव अपने पक्ष में करने के लिए लोगों द्वारा तरह-तरह के पैंतरे भी अपनाए जा रहे हैं। 


 वही चंदौली जिले में ब्लॉक प्रमुखों द्वारा अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधान व बीडीसी को वोट देने के लिए नोट से भरे सफेद लिफाफे देने की चर्चा बहुत चल रही है । वहीं इस कार्य को अमलीजामा देने के लिए क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख एवं माननीय लोगों द्वारा क्षेत्र के ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बुलाकर वोट देने के लिए प्रेरित करने तथा वोट के एवज में नोटों से भरा सफेद लिफाफा देने की भी चर्चा क्षेत्र में इस समय खूब चल रही है।