विधायक सुशील सिंह का दर्जनों गांवों में तूफानी दौरा, ऐसे मांग रहे वोट
विधायक सुशील सिंह का दर्जनों गांवों में दौरा
ऐसे मांग रहे वोट
चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार को विधानसभा के आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया। इसमें इमिलिया,डिग्घी, बरडीहा, भोलापुर, भैंसउर, मुड़कपुआ आदि गांव शामिल रहे।प्रत्येक गांवो में ग्रामीणों ने खुले मन से अपने विधायक का भव्य स्वागत किया। वहीं ग्रामीणों ने अपने नेता को जीत को सेहरा बांधने का संकल्प लिया।
सैयदराजा विधानसभा के गांवों में जनसंपर्क में सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि भाजपा गांवों में मूलभूत समस्याओं को दूर करने का काम कर रही है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को समाज के निचले पायदान वाले व्यक्ति को योजना का लाभ दिया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार विकास को तेजी से नया आयाम लाने का काम किया है। आज देश व प्रदेश में तेजी से विकास की लकीर खींची जा रही है। कोरोना काल की वजह से कुछ विकास कार्य अधूरे हैं, उसे भी जल्द पूरा करवाने का काम किया जाएगा। आपके हर सुख दुख में शामिल होने का कार्य करता रहूंगा। आज किसानों, व्यापारियों, मुस्लिम समुदाय, छात्रों, मजदूर सबको सम्मान देने का काम किया जा रहा है। पार्टी सबका साथ सबका विकास के नारे को मजबूत करने का काम कर रही है।
इस मौके पर इंदल सिंह बाबा, मृत्युंजय सिंह दीपू, हरीश सिंह, मनोज राय, मोहन राय, जयप्रकाश उपाध्याय, आलोक राय, हेमंत उपाध्याय आदि रहे।