सपा प्रत्याशी जितेन्द्र ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर किया नामांकन

चंदौली जिले के विधानसभा चकिया से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार एडो० ने शुक्रवार की दोपहर में कलेक्ट्रेट पहुंच कर एक सेट में नामांकन किया
 

सपा प्रत्याशी जितेन्द्र ने किया नामांकन

चंदौली जिले के विधानसभा चकिया से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार एडो० ने शुक्रवार की दोपहर में कलेक्ट्रेट पहुंच कर एक सेट में नामांकन किया। नामांकन से पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। चकिया विधानसभा की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है जिसके लिए दर्जनों की संख्या में दावेदार थे। लेकिन सारी कवायदों को दरकिनार करते हुए।


आप को बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चकिया के पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार एडो० को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया। घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। समर्थकों के भारी हुजूम के साथ समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पहुंचे। वहां से सादगीपूर्ण ढंग से एक सेट में नामांकन करने के लिए प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे।


इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्यनरायण राजभर, चकिया विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नरायण यादव, वरिष्ठ नेता रतीश कुमार, रमेश मौर्य, इबरार अली, अजय जायसवाल, मिथिलेश कुमार, पंकज दूबे, रमेश यादव मनोज यादव, सुभाष यादव, विजय, निराला, सुनील चौहान, अब्दुल हक, रमेश यादव, रामसहारे यादव, सपा नेता शिव सागर, अतीक अहमद, उस्मान गनी, बबलू, राजेश पटेल सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।