पत्रकार के घर से सपेरा ने नागिन को निकाला बाहर
 

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव में शनिवार को हिंदी दैनिक बरिष्ठ पत्रकार दिवाकर राय के घर के दीवाल से सपेरा शिवचन्द ने नागिन निकाला।
 
घर से सपेरा ने नागिन को निकाला बाहर
 

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव में शनिवार को हिंदी दैनिक बरिष्ठ पत्रकार दिवाकर राय के घर के दीवाल से सपेरा शिवचन्द ने नागिन निकाला। इससे परिजनों ने काफी राहत का सांस लिया। सपेरा विषैले नागिन को पकड़कर अपने साथ ले गया। नागिन से परिवार वाले काफी दहशत में हो गए थे।


बताते चलें कि रैथा निवासी हिंदी दैनिक बरिष्ठ पत्रकार दिवाकर राय के घर के बाहर बाउंड्रीवाल के समीप धूप ले रहे थे। तभी दीवाल के समीप नागिन रेंगकर जा रही थी।दीवाल के समीप नागिन को देखकर परिजनों को आवाज देने लगे।तभी नागिन दीवाल के छेद में घुस गई। इससे परिजन काफी दहशत में हो गए। सूचना पर भदाहू निवासी सपेरा शिवचंद ने मंत्रोच्चार से नागिन को वश में कर अपने कब्जे में लिया। घर से नागिन के पकड़े जाने से परिजनों ने राहत का सांस लिया।


<a href=https://youtube.com/embed/jq9PGPpbPY4?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/jq9PGPpbPY4/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

सपेरा शिवचन्द ने बताया कि नाग नागिन व अन्य सर्पो को मंत्रोच्चार से पकड़ने की कला की जानकारी काफी लंबे अरसे से है। जानकारी पर किसी के घर या अन्य स्थानों से निःशुल्क सर्पो को निकालने का काम किया जाता है।