वायरल वीडियो का सच जानने पहुंचे ABSA अरविंद यादव, कहां वीडियो सच मगर पुराना, फटकार लगाकर दी चेतावनी
वायरल वीडियो का सच जानने पहुंचे ABSA
प्राथमिक विद्यालय भुड़कुड़ा तथा ड़ेहरी कलां का निरीक्षण
वायरल वीडियो के सच का पड़ताल
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय भुड़कुड़ा तथा ड़ेहरी कलां का निरीक्षण करने शनिवार को पहुंचे। जहां सबसे पहले वह भुड़ाकुड़ा प्राथमिक विद्यालय के छात्राओं द्वारा पढ़ाई के जगह मिड डे मील का भोजन पकाने के वायरल वीडियो के सच का पड़ताल किया।
आपको बता दें कि खंड शिक्षा अधिकारी के जांच पड़ताल में भुड़कुड़ा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिक सरिता देवी ने बताया कि गुरुवार को वायरल हुए वीडियो में जिन बच्चियों द्वारा आलू और टमाटर को काटते हुए दिखाया गया है, वह सितंबर महीने का है। गुरुवार को मीनू के अनुसार विद्यालय में रोटी और दाल बनाया गया था। वहीं विद्यालय में दो रसोईयां को रखा गया है। जो वायरल वीडियो के दिन एक के हाथ में चोट तो दूसरे को टाइफाइड होने की बात बताई गई।
एबीएसए के जांच में विद्यालय में 186 बच्चों के सापेक्ष में मात्र 86 बच्चे ही विद्यालय में उपस्थित पाए गए। वहीं छात्र उपस्थिति पंजिका पर छात्रों की संख्या ज्यादा देख एबीएसए ने प्रधानाध्यापिका सरिता देवी को फटकार लगाई। कहा कि भविष्य में इस तरह की गलती पाई गई तो कार्रवाई होना तय है।
इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी सीधे ड़ेहरी कलां गांव पहुंचे, जहां कुर्सी पर पैर रखकर खर्राटे ले रहे शिक्षक के वायरल वीडियो के बारे में पूछताछ की। जिसमें विद्यालय के शिक्षा मित्र लक्ष्मण प्रसाद को पिछले दिनों पैर में चोट लगने के कारण कुर्सी पर पैर फैलाने की बात सामने आई। जिस पर एबीएसए ने प्रधानाध्यापक तथा शिक्षामित्र लक्ष्मण प्रसाद को फटकार लगाते हुए भविष्य में इस तरह की गलती की पुनरावृत्ति किए जाने पर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।
खंड शिक्षा अधिकारी ने दोनों विद्यालयों की जांच करने के बाद बताया कि दोनों वायरल वीडियो बिल्कुल सही थे, मगर यह वीडियो गुरुवार के नहीं बल्कि पूर्व के थे। दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक को इस तरह की गलती भविष्य में ना करने की चेतावनी देकर पूरे मामले की रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपने की बात कही।