सुर्खियों में रहने वाले अलीनगर थाना के SI श्रीकांत पांडेय अर्धसैनिक बल जवान से भिड़े
अलीनगर के सकलडीहा मोड़ पर बीती रात विवाद
अर्धसैनिक बल जवान ने किया हंगामा
अलीनगर थाना के SI श्रीकांत पांडेय पर बदसलूकी का आरोप
चंदौली जिले का अलीनगर महकमा चाहे कितना भी पुलिस को मित्र की भूमिका में लाने का प्रयास करें, चंद पुलिसकर्मियों की वजह से पूरा प्रशासनिक महकमा बदनाम हो रहा है ऐसा ही मामला अलीनगर थानाक्षेत्र के आलूमिल चौकी प्रभारी श्रीकांत पांडेय से जुड़ा है। जहा एक तरह दलित महिला को अपशब्द बोलने का मामला अभी थमा नही कि दूसरे विवाद ने जन्म ले लिया ।
ताजा मामला अलीनगर के सकलडीहा मोड़ पर बीती रात हुए विवाद का है जहाँ एक अर्धसैनिक बल जवान श्रीकांत तिवारी की बाइक बड़ी ट्रेलर के बीच बड़ी दुर्घटना होते होते बची जिसके बाद अर्धसैनिक बल जवान ने हंगामा खड़ा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर मौके पर दलबल के साथ पहुचे चौकी प्रभारी श्रीकांत पांडेय व दो अन्य सिपाही पर जवान ने बदसुलूकी करने का आरोप लगाया।
हालांकि घटना की सूचना पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को देने की बात कही अर्धसैनिक बल के जवान की एसआई श्रीकांत पांडेय को जब कोई गलती नजर नहीं आयी तो उसके ऊपर शराब पीने का आरोप लगा कर दबाव बनाना शुरू कर दिए अपनी डूएटी को भूल कर चिकित्साधिकारी की ड्यूटी करने लगे जवान द्वारा ये भी कहा गया की अगर मैंने शराब का सेवन किया है तो हमारा मेडिकल जांच करा लिया जाये जवान के इस बात को इग्नोर कर एसआई अपना रंग दिखाने लगे जिसके बाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने मौके पर पहुच कर मामले का निस्तारण कर दिया ।
इन सब के बावजूद यह सवाल खड़ा होता है कि आखिर बार बार एक ही उपनिरीक्षक पर बदजुबानी का आरोप क्यों लग रहा है और महकमा कार्रवाई के बजाय मामले को दबाने का प्रयास क्यों कर रहा है।