सहायक उप शिक्षा निदेशक अमित कुमार सिंह ने परिषदीय विद्यालयों का किया निरीक्षण
 

सहायक उप शिक्षा निदेशक मध्याह्न भोजन अमित कुमार सिंह ने जिले के विभिन्न परिषदीय स्कूलों के अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का निरीक्षण किया। 
 

सहायक उप शिक्षा निदेशक अमित कुमार सिंह

परिषदीय विद्यालयों का किया निरीक्षण

चंदौली जिले के सहायक उप शिक्षा निदेशक मध्याह्न भोजन अमित कुमार सिंह ने जिले के विभिन्न परिषदीय स्कूलों के अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का निरीक्षण किया। 


इस दौरान उप शिक्षा निदेशक मध्याह्न भोजन अमित कुमार सिंह ने कायाकल्प के तहत किए जा रहे कार्यों के अलावा साफ-सफाई, शौचालयों, पेयजल आदि व्यवस्थाएं देखी। वहीं शिक्षा की गुणवत्ता परखने के साथ ही बच्चों ओर अध्यापकों की उपस्थित का अवलोकन किया। इसके अलावा मिड-डे मील के तहत बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता परखी।


आप को बता दें कि शासन की ओर से विद्यालयों में कायाकल्प के तहत कराए जा रहे कार्यों, शिक्षा की गुणवत्ता, मध्याह्न भोजन शौचालयों की स्थिति आदि का जायजा लेने के लिए प्रत्येक जिलों में अधिकारियों को भेजा जा रहा है। इसके तहत सोमवार को सहायक उप शिक्षा निदेशक मध्याह्न भोजन अमित कुमार सिंह जिले में परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे। 


उन्होंने सर्व प्रथम नियामताबाद ब्लाक के दुलहीपुर कम्पोजिट विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण किया। इन विद्यालयों में मिन्यू के अनुसार भोजन बना पाया गया। वहीं साफ-सफाई, शौचालय आदि व्यवस्थाएं बेहतर पायी गई। इसके बाद सदर विकास खंड के नरसिंहपुर कम्पोजिट विद्यालय और सवैयां पट्टी पूर्व माध्यमिक विद्यालय का अवलोकन किया। 


इस दौरान सवैयां पट्टीदार में सभी अध्यापक अवकाश पर थे। सिर्फ दो अनुदेश उपस्थित मिले। बच्चे बाहर खेलते मिले। इसपर उन्होंने नाराजगी प्रकट की। उन्होंने बरहनी विकास खंड के बगहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय का भी जायजा लिया। इसके सदर व नियामताबाद में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पहुंचकर उपस्थिति रजिस्ट्रेट चेक किया। साथ ही शिक्षा के साथ ही साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता आदि अन्य व्यवस्थाएं देखी।


 उन्होंने बताया कि शासन के गाइडलाइन के अनुसार सभी विद्यालयों में कायाकल्प के तहत कराए जा रहे कार्य ठीक पाए गए। विद्यालयों में 60 प्रतिशत ही बच्चों की उपस्थिति पायी गई। मध्याह्न भोजन मेन्यू के अनुसार पाया गया। शिक्षा की गुणवत्ता ठीक मिली। इसके अलावा कोराना काल में खाद्यान्न के लिए 90 फीसद बच्चों के खाते में धनराशि भेजा जाना पाया गया है। उन्होंने कहा कि सवैयां में एक साथ अध्यापकों के छुट्टी पर चले जाने से बीएसए को अवगत कराया गया है।


 इस मौके पर बीएसए सत्येंद्र सिंह, एबीएसए सुरेंद्र बहादुर सिंह, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अमिता श्रीवास्तव, जिला समंवयक मिड-डे मील नीरज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।