आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मनायी गयी योजना की तीसरी वर्षगांठ, इनको मिला सम्मान
पूरे देश में आज आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तीसरी वर्षगांठ आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मनाई जा रही है। इसके अंतर्गत आज चंदौली जिले के कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार विशेष गोल्डन कार्ड वितरण अभियान चलाया गया।
बताया जा रहा है कि 16 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को देने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें चंदौली जिले के सभी लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड जनसेवा केंद्रों के जरिए अथवा संबद्ध चिकित्सालयों के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह के द्वारा सांसद व विधायक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इस योजना के बारे में चर्चा की गई तथा इस योजना के क्रियान्वयन में संबद्ध सभी चिकित्सालयों के संचालक, प्रबंधक और चिकित्सकों के साथ इस योजना के बारे में चर्चा की गई।
इस दौरान 10 लाभार्थियों को विधायक सुशील सिंह के द्वारा गोल्डन कार्ड का वितरण भी किया गया तथा उनको इस योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान जनपद में इस योजना का सबसे अधिक लाभ देने वाले एक राजकीय और एक निजी चिकित्सालय को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया, जिसमें राजकीय श्रेणी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ को और निजी श्रेणी में राम कृष्ण आई हॉस्पिटल चंदौली को सम्मानित करने का काम किया गया।
आज कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि इस योजना के तहत अब तक 16,500 से अधिक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाते हुए अपना इलाज करा चुके हैं।