जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह की हरकत से कई घंटे पुलिस रही परेशान, अपहरण-हत्या..जैसे एंगल पर

बलुआ थाना पर जानकारी के बाद सकलडीहा सीओ के चार्ज पर सदर सीओ, पुलिस अधीक्षक तत्काल घटना स्थल पपौरा गांव में पहुंचे और जांच की कार्यवाही में जुट गए।
 

जिला पंचायत सदस्य के लापता होने की खबर

कई घंटे पुलिस के आलाधिकारी रहे परेशान

भाजपा के नेताओं के खासमखास हैं बबलू सिंह

जानिए कैसे मिली उनकी लोकेशन

चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा गांव के निवासी चहनिया ब्लाक के सेक्टर नंबर 4 के भाजपा के जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह उर्फ बबलू सिंह रविवार को सुबह 5:00 बजे घर के परिजनों को बिना बताए लापता हो गए 10:00 बजे तक जब हुआ घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगा और तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी। बलुआ थाना पर जानकारी के बाद सकलडीहा सीओ के चार्ज पर सदर सीओ, पुलिस अधीक्षक तत्काल घटना स्थल पपौरा गांव में पहुंचे और जांच की कार्यवाही में जुट गए। जब जिला पंचायत सदस्य का दूसरे के नंबर से फोन आया कि वे बाबा बैजनाथ धाम जा रहा हौं, तब पुलिस को सुकून मिला।
 
आपको बता दें कि बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा गांव के निवासी चहनिया ब्लाक के सेक्टर नंबर चार के भाजपा के जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बबलू चर्चित व्यक्ति हैं। वह रविवार को सुबह 5:00 बजे घर से बिना बताए ही अपनी बाइक से निकल गए, जब 10:00 बजे तक घर पर नहीं पहुंचे तो परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगी।

घटना की सूचना परिजनों ने बलुआ थाना को सूचना दिया। सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली विनय सिंह, सीओ सकलडीहा के चार्ज में सीओ सदर राजेश राय अन्य पुलिस फोर्स के साथ पपौरा गांव में पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए। यहां तक की आने जाने वाले सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगालने में जुट गई। पुलिस की जांच और कार्यवाही चल ही रही थी  कि लगभग 2:30 बजे गोपाल सिंह बबलू खुद दूसरे की मोबाइल से परिजनों को फोन करके सूचना दिए कि वह मित्रों के साथ वंदे भारत ट्रेन से बाबा बैजनाथ का दर्शन करने बैद्यनाथ धाम जा रहे हैं।

गोपाल सिंह ने कहा कि उनकी बाइक मुगलसराय रेलवे स्टेशन के स्टैंड में खड़ी है। सूचना के बाद परिजन और पुलिस दोनों लोगों को सुकून मिल गया। परिजन इसलिए परेशान थे कि जिला पंचायत सदस्य की दोनों मोबाइल भी बंद थी। वह अपनी दोनों मोबाइल स्विच ऑफ कर घर के अलमारी में बंद कर बिना बताए ही निकल गए थे।

आपको बता दें कि लगभग 10 -15 साल पहले जिला पंचायत सदस्य के एक भाई की भी अपहरण करके हत्या हुई थी। हत्या के बाद शव को कर्मनाशा नदी में  फेंक दिया गया था। उस घटना के बाद से परिवार अभी भी सदमे में है।

 जिला पंचायत सदस्य के मिलने की सूचना के बाद उनके शुभ चिंतकों ने भी सुकून महसूस किया।
सीओ सकलडीहा के चार्ज में सदर सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बबलू सुबह से ही घर से बिना बताए बाइक से निकले थे। जब 10  बजे तक उनका कहीं आता पता नहीं चला तो परिजनों ने बलुआ थाने पर उनके लापता होने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस उनको खोजने में जुट गई थी। हर तरह से पुलिस अपने प्रयास में जुटी हुई थी। तभी उनका लगभग ढाई बजे के आसपास दूसरे के नंबर से फोन आया तो राहत मिली। सकुशल होने की सूचना मिलने के बाद परिजन भी आश्वस्त हो गए हैं।