हाइवे हो रहा है चौड़ा और जोरदार तरीके से सड़क के किनारे मकानों पर चल रहा है बुलडोजर
चंदौली जिले की पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) तहसील क्षेत्र के गोधना व रेवसा के समीप नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण में बाधक बन रहे 14 भवनों व अन्य निर्माणों को बुधवार को तहसील प्रशासन ने बेखौफ अंदाज में गिरवा दिया। साथ ही हाइवे के कार्य में किसी तरह की रुकावट न आने देने की बात कही।
इस मौके पर दल बल के साथ पहुंचे एसडीएम विजय नारायण सिंह के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस विभाग के कर्मियों ने जेसीबी से निर्माण ध्वस्त करा दिए। एसडीएम ने दोनों गांव के अन्य लोगों को भी तत्काल कब्जा हटा लेने का निर्देश दिया।
आपको बता दें कि इस समय नेशनल हाइवे को चौड़ा करने का काम किया जा रहा है। इसके लिए अतिक्रमण हटवाया जा रहा है, जिसकी सूचना गांव के लोगों को पहले भी कई बार दी गई थी। कुछ लोगों ने अपना अतिक्रमण हटा लिया था। वहीं जिन लोगों ने कब्जा नहीं हटाया उन्हें प्रशासन हटवा रहा है।
आपको याद होगा कि रेवसा व गोधना हाइवे चौराहे के समीप व अन्य जगहों पर नेशनल हाइवे के किनारे कई लोगों का मकान था। इससे हाइवे के चौड़ीकरण में बाधा आ रही थी। एनएचएआई के अधिकारियों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। डीएम के निर्देश पर पीडीडीयू नगर के एसडीएम अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने अब तक नहीं हटाए गए भवनों को जेसीबी से जमींदोज करवा दिया। हालांकि कुछ लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन पुलिस व प्रशासन के सामने उनकी एक न चली।
एसडीएम ने आसपास के अतिक्रमण को तत्काल हटाने का निर्देश दिया है। एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जिन लोगों को मुआवजा नहीं मिला है वे तत्काल अपने कागजात के साथ विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर मुआवजा प्राप्त कर लें।
इस मौके पर तहसीलदार आनंद कुमार कन्नौजिया, एसएचओ संतोष सिंह, लेखपाल शैलेंद्र शंकर सिंह, चंदन, एनएचएआई के अभियंता अंकुर सिंह, शिवेश कुमार, प्रभात पांडेय, अजित मिश्रा मौजूद रहे।