DM के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को लेकर CDO ने की बैठक, दिए कई निर्देश
 

 


चंदौली जिले में जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी अजितेंन्द्र नारायण की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2020 के दृष्टिगत मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य मतदाता जागरूकता हेतु जनपद में किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। 


इस बैठक के दौरान सभी विधानसभाओं में बीएलओ द्वारा नए मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन करना, जेंडर, ई0 पी0 रेसियों का सुधार किया जाए, दिव्यांगों का शत-प्रतिशत चिन्हीकरण कराकर नामावलियों में पंजीकरण कराना, निर्वाचक नामावलियों का शुद्धीकरण अर्ह मतदाताओं के पंजीकरण हेतु घर-घर अभियान चलाने, बैनर होरडिंग, फेसबुक/व्हाट्सएप एवं स्वीप कार्य योजना के माध्यम से समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, प्राथमिक/जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों के साथ स्वीप कार्ययोजना एवं मतदाता साक्षरता क्लब पर विस्तृत चर्चा एवं मतदाता साक्षरता क्लब के सदस्यों को जागरूक किये जाने, समस्त सेकेंड्री एवं हायर सेकेंड्री विद्यालयों में भाषण प्रतियोगिता रंगोली, निबंधन, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिता आयोजित करने, सुदूर ग्रामीण अंचलों में एवं स्लम बस्तियों में मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु मतदाता चौपाल का आयोजन, समस्त विकास खंडों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से गांव-गांव मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।  


इस बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0 रा0 अतुल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला दिव्यांग अधिकारी, जिला बचत अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी ,स्वीप आइकॉन राकेश रोशन सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।