किसान गोष्ठी में बोले विधायक शारदा प्रसाद, सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए कटिबद्ध
 

चंदौली जिले के सहकारी समिति लिमिटेड खरौझा पर किसान गोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक शारदा प्रसाद ने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है।
 

खरौझा पर किसान गोष्ठी का आयोजन

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे विधायक शारदा प्रसाद

चंदौली जिले के सहकारी समिति लिमिटेड खरौझा पर किसान गोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक शारदा प्रसाद ने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। किसान किसी भी विपक्षी दलों के बाहकावे में ना आए। किसानों की दुख दर्द से सरकार पूरी तरह से वाकिफ है, और उन्हें फसल बीमा, लागत मूल्य से दुगुने दर पर अनाज को खरीदने का काम कर रही है।

किसान गोष्ठी में बोले विधायक शारदा प्रसाद


आपको बता दें कि विधायक शारदा प्रसाद में कहा कि धान की खरीद के लिए किसान भाई ऑनलाइन पंजीकरण करा लें, खरीद में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाएगी। कहीं किसी तरह की गड़बड़ी आने पर वह उन्हें तत्काल सूचना दें, लापरवाही करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और किसानों को हर तरह से सहूलियत प्रदान कराई जाएगी। 

किसान गोष्ठी में बोले विधायक शारदा प्रसाद


 इस दौरान समिति के अध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा ने समिति पर धान क्रय किए जाने की मांग तथा जर्जर हो चुके समिति के भवन के निर्माण की मांग की। कहा कि समिति से दो दर्जन से अधिक गांवों के किसान जुड़े हुए हैं इसके बावजूद यहां पिछले बार से धान की खरीद नहीं की जा रही है। वही जर्जर हो चुके समिति के भवन में खरीद किए गए अनाज को रखने पर बारिश होते ही वह भींग कर पूरी तरह नष्ट हो जाता है। तथा खाद और बीज के लिए बनाए गए गोदाम में पानी टपकने से खाद और बीज नष्ट हो जाया करते हैं। ऐसी स्थिति में नए सिरे से भवन का निर्माण कराने की मांग तथा क्रय केंद्र बनाए जाने की मांग से विधायक शारदा प्रसाद को अवगत कराया। 


इस दौरान विधायक ने समिति पर क्रय केंद्र बनाए जाने तथा भवन निर्माण कराए सहित किसानों की हर समस्या को दूर कराए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अशोक पाण्ड़ेय, रमेश पाण्डेय, नरसिंह मौर्य, प्रभाकर सिंह, सुशील कुमार, अविनाश कुमार, राम अवतार, परमानंद मौर्य, इंदु प्रकाश पांडेय सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।