TET की परीक्षा के लिए प्रशासन ने कसी कमर, नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए ये हैं तैयारियां
शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए चंदौली जिले में यह है तैयारी
देखिए अबकी बार क्या खास कर रहे हैं सरकारी अफसर
चंदौली जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा सकुशल व निकलविहीन सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं परीक्षा केंद्रों पर निगाह रखने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
आगामी 23 जनवरी को होने वाले इस परीक्षा के संबंध में गुरुवार को बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव जूम एप के जरिए अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं। साथ ही परीक्षा के संबंध में गाइडलाइन से अवगत करा चुके हैं।
आप को बता दें कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में पेपर लीक होने के चलते शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। लेकिन इस बार परीक्षा के दौरान कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे। जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए 18 केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर 16315 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में करायी जाएगी।
पहली पाली में 9829 व दूसरी पाली में 6486 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक होगी।
इस बार परीक्षा के दौरान कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले केंद्र का द्वार खोला जाएगा। इस दौरान परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन व इलेक्ट्रानिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेगा। वहीं प्रश्न पुस्तिका के पैकेट को खोलने, पैकिंग और सीलिंग की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। उसकी सीडी दो प्रतियों में भेजी जाएगी। प्रश्न पत्र के बंडल को खोलने में सतर्कता बरती जाएगी। इस दौरान पर्यवेक्षक के साथ दो कक्ष निरीक्षक भी मौजूद रहेंगे।
इस संबंध में डीआईओएस डा. विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा को नकलविहीन कराने को लेकर हर स्तर से तैयारी की जा रही है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव जूम एप के जरिए दिशा-निर्देश दें दिए हैं।