SDM मीणा का दावा : मार्च में ही तैयार हो जाएगा जिले का सबसे बड़ा पार्क
अपने इलाके के ड्रीम प्रोजेक्ट पर अपनी पैनी नजर रख रहे हैं पीपी मीणा
बनवा रहे हैं जिले का सबसे बड़ा पार्क
चंदौली जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने नगर के वार्ड चार स्थित नव निर्मित जनपद के सबसे बड़े पार्क के निर्माण का शनिवार को हाल जानने जा पहुंचे और समय पर काम पूरा करने के लिए कहा। मौके पर मानक के अनुरूप कार्य में तेजी लाने समेत अधिशासी अधिकारी को मार्च माह के अंत तक जन समुदाय के लिए उपलब्ध किए जाने का निर्देश दिया।
बता दें कि घाटमपुर में लगभग 3:30 करोड़ की लागत से जनपद के सबसे बड़े पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। लगभग चार बीघा में विकसित किए जा रहे पार्क में वालीबॉल कोर्ट, बैडमिटन सहित अन्य खेल कूद के लिए व्यवस्थित स्थल, चिल्ड्रेन पार्क, शौचालय , गार्डरूम और चार अलग-अलग ग्रीन एरियाज, फाउंटेन, चारो तरफ इंटरलॉकिग, जॉगिग ट्रैक, पार्किंग स्थल आदि विकसित किए जाने का खाका तैयार किया जा चुका है।
इस सम्बन्ध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि आदर्श नगर पंचायत में पार्क मील का पत्थर साबित होगा। यह जनपद का सबसे बड़ा पार्क होने के साथ ही नगर समेत आसपास के जनसामान्य की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। उन्होंने कहा कि मार्च में यह हर हालात में तैयार हो जाएगा। यह जनपद का सबसे बड़ा पार्क होगा। अपने निरीक्षण के दौरान निर्माण में कमी को दूर करने का निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिया।
इस निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी एमलाल गौतम, राकेश सहित अन्य नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद थे।