आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के मामले में इस नंबर है चंदौली जिला..!

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के मामले में आकांक्षात्मक जिला चंदौली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को कड़ी टक्कर दे रहा है और उसके साथ साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। चंदौली का वाराणसी के बाद मंडल में दूसरा जबकि प्रदेश में 15वां स्थान है। चंदौली जिले में दो दिनों में
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के मामले में आकांक्षात्मक जिला चंदौली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को कड़ी टक्कर दे रहा है और उसके साथ  साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। चंदौली का वाराणसी के बाद मंडल में दूसरा जबकि प्रदेश में 15वां स्थान है।

चंदौली जिले में दो दिनों में 50,501 लोगों ने अपने मोबाइल में कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट करने वाला आरोग्य सेतु एप्लिकेशन डाउनलोड किया। जबकि गाजीपुर व जौनपुर आबादी के सापेक्ष काफी पीछे चल रहे हैं।

सरकार कोरोना वायरस से बचाव के लिए तकनीकी का सहारा ले रही है। इसको लेकर आरोग्य सेतु एप्लिकेशन लांच किया गया है। प्रधानमंत्री ने एंड्रॉयड मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों से एप्लिकेशन डाउनलोड करने की अपील की थी। वहीं जिला प्रशासन की ओर से 12 अप्रैल से इसको लेकर प्रचार-प्रसार और जागरूक किया जा रहा है। जनपदवासियों ने पीएम की अपील को हाथों हाथ लिया और देखते ही देखते 50 हजार 501 लोगों ने अपने मोबाइल में एप्लिकेशन अपलोड कर लिया है।

अगर आबादी के लिहाज से 2.05 फीसदी लोगों के मोबाइल में दो दिनों में एप डाउनलोड हुआ है। इसके साथ ही चंदौली मंडल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। जबकि वाराणसी पहले पायदान पर है। यहां दो लाख 79 हजार 400 लोगों ने एप डाउनलोड किया है।

आबादी के लिहाज से छह फीसदी लोगों ने एप्लिकेशन डाउनलोड करने में दिलचस्पी दिखाई है। जबकि गाजीपुर में 64000 लोगों ने एप्लिकेशन डाउनलोड किया है। आबादी के सापेक्ष आंकड़ा मात्र 1.44 फीसदी ही है। वहीं जौनपुर में 82 हजार लोगों के मोबाइल में एप्लिकेशन अपलोड हुआ है। आबादी के लिहाज से 1.47 प्रतिशत लोगों ने रूझान दिखाया है।

नोएडा पहले व चंदौली 15वें पायदान पर

आरोग्य सेतु एप्लिकेशन डाउनलोड करने के मामले में नोएडा प्रदेश में पहले, लखनऊ दूसरे व वाराणसी तीसरे स्थान स्थान पर है, जबकि चंदौली का 15वां स्थान है। जौनपुर का 35वां व गाजीपुर का 40वां स्थान है। एप्लिकेशन के ये हैं फायदे

आरोग्य सेतु एप कोरोना संक्रमण से बचाव में मददगार साबित होगा। मोबाइल में एप्लिकेशन अपलोड करते समय संबंधित व्यक्ति के स्वास्थ्य का पूरा विवरण दर्ज किया जाता है। इसमें हाल-फिलहाल सर्दी, जुकाम, बुखार की शिकायत, कोरोना संक्रमित मरीज, किसी बाहरी अथवा विदेशी से हाल में मुलाकात आदि के बारे में जानकारी दर्ज रहती है। मोबाइल का ब्लूटूथ ऑन रहने की वजह से आसपास मौजूद लोगों तक उनके मोबाइल के जरिए अलर्ट पहुंच जाता है।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल का कहना है कि जनपदवासियों से मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील की जा रही है। इसको लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा। अभी तक 50,501 लोगों ने एप्लिकेशन डाउनलोड किया है।