अवैध शराब की आशंका के मद्देनजर पुलिस का अलर्ट व छापेमारी, देखें पुलिस की तस्वीरें
चुनाव के पहले सुपर एक्टिव मोड में चंदौली पुलिस
कच्ची व अवैध शराब के लिए की जा रही है चेकिंग
चंदौली जिले में पुलिस के द्वारा अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री और निर्माण के ऊपर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी पुलिस इस तरह के लोगों पर नजर बनाए हुए हैं तथा संदिग्ध जगहों पर नियमित रूप से चेकिंग और जांच पड़ताल का काम कर रही है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद चंदौली पुलिस की टीम ने आज अलग-अलग इलाकों में गहन चेकिंग अभियान चलाया गया और कई ऐसी जगहों पर दबिश दी गयी, जहां पर अवैध या कच्ची शराब की संभावना जताई जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने ईंट भट्ठा और शराब बिक्री की दुकानों पर भी गहनता से जांच पड़ताल की और वहां मौजूद लोगों को इस बात का निर्देश दिया कि अगर कि कहीं पर भी अवैध तरीके से शराब की बिक्री या शराब बनाने की बात संज्ञान में आई तो सभी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से अलग-अलग जगहों पर चंदौली पुलिस की टीम ने छापेमारी करके इस संदेश को प्रसारित प्रसारित करने का कार्य किया है।
देखें तस्वीरें .............