क्राइम स्पॉट पर 9.11 मिनट में पहुंचती है चंदौली पुलिस, जानिए किन-किन जिलों की पुलिस है इनसे आगे
डायल 112 का ऐसा है रिस्पांस
फोन करने के बाद जानिए एक्शन व स्पॉट पर पहुंचने का टाइम
चंदौली पुलिस कई जिलों से है पीछे
जानिए कौन सा जिला है नंबर 1
चंदौली पुलिस सूचना मिलने पर क्राइम स्पॉट पर 9.11 मिनट में पहुंचती है। अन्य जिले में डायल-112 के रिस्पांस टाइम में सुधार हुआ है। अक्तूबर में जौनपुर पुलिस क्राइम होने के बाद औसतन 8.07 मिनट में मौके पर पहुंची। इस बार वाराणसी जोन में जौनपुर की पीआरवी का रिस्पांस टाइम के मामले में सातवां स्थान हो गया है। जोन में सबसे पहले मऊ की पीआरवी पहुंचती है। गाजीपुर और चंदौली की पीआरवी की स्थिति जौनपुर से भी खराब बतायी जा रही है।
आपको बता दें कि जिले के डायल 112 का रिस्पांस टाइम सितंबर में 9.24 मिनट था। इस माह राज्य में 62वां स्थान था तो जोन में आठवां स्थान। फिर कार्यशैली में सुधार करते हुए अक्तूबर 2024 में रिस्पांस टाइम 8.07 मिनट किया गया है। शहरी क्षेत्र में अपराध होने पर 7.14 मिनट में और ग्रामीण क्षेत्र में 8.11 मिनट में डॉयल 112 पुलिस टीम पहुंचती है। राज्य में 35वां स्थान व जोन में सातवें स्थान पर हैं। वाराणसी के कमिश्नरेट घोषित होने से इस इसको जोन रैंकिंग से बाहर रखा गया है।
बताते चलें कि घटना घटित होने के तुरंत बाद चालक जल्द पहुंचने का प्रयास किया जाता है। उसी के हिसाब से जिले के सभी वाहनों की औसत रैंकिंग तय की जाती है। जोन रैंकिंग में जौनपुर के पीछे गाजीपुर और चंदौली हैं तो आजमगढ़, बलिया, भदोही, मऊ, जिर्मापुर, सोनभद्र आगे हैं।
जिले में डायल-112 में 77 गाड़ियां चलती हैं। इनमें 60 चार पहिया और 17 दो पहिया वाहन हैं। रिस्पांस टाइम में सुधार का प्रयास किया जा रहा है।
वाराणसी जोन में जौनपुर सातवें नंबर पर है। इसे पहले नंबर पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। यदि सड़कें बन जाएं, नई गाड़ी मिल जाए तो रिस्पांस टाइम में और सुधार आएगा।
इस संबंध में सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि रिस्पांस टाइम को बेहतर करने का काम चल रहा है। फिलहाल वाराणसी जोन में सातवीं रैंक और प्रदेश में 35वीं रैंक है। अपराध होने के बाद पीड़ितों तक जल्द पहुंचने का प्रयास किया जाता है।
जिला- रिस्पांस टाइम मिनट
मऊ- 6.16
भदोही- 6.23
सोनभद्र- 6.55
आजमगढ़- 7.10
बलिया- 7.16
मिर्जापुर- 7.24
जौनपुर - 8.07
गाजीपुर- 8.37
चंदौली- 9.11