ऐसा लगता है कि इन कारणों से 2 दिन बाद कम होगी गलन, खत्म होने लगेगा कोहरा
ऐसा लगता है कि 2 दिन बाद कम होगी गलन
खत्म होने लगेगा कोहरा
चंदौली जिले के बारे में है ऐसा मौसम का अनुमान
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान बढ़ने के आसार
चंदौली जिले के लोगों के लिए खुशखबरी वाली खबर है। माना जा रहा है कि अगले 2 से 3 दिनों में ठंड का प्रकोप कम होने लगेगा और पिछले 3 दिनों से लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों को निजात मिलने लगेगी।
जिले के मौसम विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में वृद्धि होगी और इसके चलते गलन और कड़ाके की ठंड में कमी आने लगेगी। आने वाले 2 से 3 दिनों में तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। कोहरे का प्रकोप भी अगले दो से 3 दिनों तक बना रहेगा। इसलिए सड़क पर वाहन लेकर निकलने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के द्वारा मौसम परिवर्तन की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ दोबारा सक्रिय हुआ है। सोमवार से इसका असर पर्वतीय व मैदानी इलाकों में दिखने लगा है। इसकी वजह से वातावरण में गर्मी दिखने लगी है। जल्द ही इसकी वजह से लगातार गिर रहे तापमान में स्थिरता आएगी और एक से दो दिनों में तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। इससे लोगों को ठंड और गलन से बहुत राहत मिलेगी। साथ ही साथ कोहरे का प्रकोप भी कम होगा।
अगर देखा जाए तो सुबह में धूप निकलने के बावजूद भी सुबह और शाम ठंडी और गलन का प्रकोप कम नहीं हुआ है। लोगों को रात में इससे राहत नहीं मिलती दिख रही है। सोमवार को सुबह चंदौली जिले में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड अधिकतम 20 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया है।