आप अपने विधायक की निधि पर ऐसे रख सकेंगे नजर, बन रहा है नया ऐप
अब जनता लेगी विधायक के कार्यों का हिसाब
ऐसे पता चलेगा कि कहा जाती है विधायक निधि
विधायक की विकास निधि पर नजर रखने के लिए बन रहा है ऐप
चंदौली जिले की जनता अब यह भी जान सकेंगी कि आपके क्षेत्र के विधायक अपनी विकास निधि का पैसा कहां और कितना खर्च कर रहे हैं। ऐप के जरिए एक क्लिक में पता लगाया जा सकेगा कि विधायक ने कहां सड़क बनाई, कहां नाली ठीक कराई। इसके लिए शासन ने एमएलए एलएडी (लोकल एरिया डेवलपमेंट) ऐप तैयार किया है। ऐप का तीन महीने से ट्रायल चल रहा था। अब इसे अपग्रेड कर और कई नए फीचर जोड़े जा रहे हैं।
आपको बता दें कि जिला ग्राम्य विकास अभिकरण सीडीओ की निगरानी में एमपी, एमएलए विकास निधि का संचालन करते हैं। विधायक निधि का ब्योरा या तो विधायक के पास होता था या फिर सीडीओ कार्यालय में। आम आदमी को इसके बारे में जानकारी नहीं होती थी। अब लोग अधिकारिक तौर पर इसे देख सकेंगे। इसके लिए एमएलए लोकल एरिया डेवलपमेंट एप तैयार किया गया है। इस ऐप पर विधायक निधि का ब्योरा दर्ज होगा। उसके द्वारा कराए कार्यों को आप जान सकेंगे।
ऐप से विधायकों को भी काफी सहूलियत होगी। वह खुद भी देख सकेंगे कि उन्होंने अपनी निधि में से अभी तक कितना खर्च किया है। किस इलाके व क्षेत्र में क्या क्या काम किया है। विकास कार्यों की संस्तुति पर डीआरडीए ने क्या कार्रवाई की।