बार एसोसिएशन ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबलि सिंह का किया सम्मान, किया गया जिला पंचायत के कार्यों का गुणगान

चंदौली जिले के डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छात्रबलि सिंह के कार्यों को लेकर डिस्ट्रिक्ट बार के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
 

बार एसोसिएशन ने छत्रबलि सिंह का किया सम्मान

किया गया जिला पंचायत के कार्यों का गुणगान

चंदौली जिले के डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छात्रबलि सिंह के कार्यों को लेकर डिस्ट्रिक्ट बार के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  जिसमें उनके द्वारा किए गए कार्यों के साथ ही साथ क्षेत्र के विकास के लिए किए गए योगदान की भी चर्चा की गई। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मान किया ।


बताते चलें कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के द्वारा आज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह द्वारा जिला पंचायत के माध्यम से 10 लाख की लागत से बने कचहरी परिषद के तीन सेट के बारे में भी चर्चाएं की गई  । वही डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के लिए दी गई । सुविधाओं के लिए बार एसोसिएशन ने पहले तो उन्हें धन्यवाद देते हुए उनके आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए भगवान से कामना की।


 वही डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अधिवक्ता परिवार द्वारा इस अभिनंदन कार्यक्रम में छत्रबली द्वारा किए गए कार्यों को बताने के साथ ही साथ अधिवक्ताओं के लिए एक अच्छी व्यवस्था देने के लिए बार एसोसिएशन के परिवार द्वारा उन्हें  पुनःधन्यवाद ज्ञापन किया गया।  


इस दौरान मुख्य अतिथि छत्रबली सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि को जनता वोट देकर जिताने का काम करती है और उनसे अपने क्षेत्र में विकास की उम्मीद रखती है । जिस के क्रम में यदि जनता के सारी आकांक्षाओं पर खरा जनप्रतिनिधि नहीं होता है तो जनता अपने आप को ठगा महसूस करती है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हमने क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों में जैसे नौगढ़ के कोइलरवा हनुमान जी से लेकर पश्चिम वाहिनी गंगा के तट तक धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कर श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों के लिए एक नई बुनियाद की सुविधा प्रदान करने का कार्य किया हूं।  

वही जिला पंचायत से होने वाले कामों के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि जिला पंचायत गांव स्तर पर जहां भी निर्विवाद जमीन उपलब्ध है। वहां के लोगों के लिए सहूलियत के अनुरूप टीन सेट आदि विकास कार्य कराना चाहता है ताकि वहां की एक वक्त में एक स्थान पर भारी तादाद में लोग जमा हो सके।  इसके अलावा गांव में कर्मकांड स्थल के निर्माण की योजना पर जिला पंचायत गंभीर है । इसलिये जिला पंचायत सदस्यों को ऐसे प्रस्ताव के लिए आमंत्रित भी कर रही है। 


 वही उन्होंने यह भी बताया कि जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रिम बनाने के लिए यहां के युवाओं की मदद की जा रही है । लिहाजा सड़क, पानी ,बिजली के साथ-साथ शिक्षा के संसाधनों को बेहतर बनाने के लिए मैं हमेशा कटिबद्ध रहता हूं।    


 समाज सेवा के क्षेत्र में व्यक्तिगत रूप से उन गरीबों की मदद की जा रही है जो आर्थिक तंगी के कारण अपने आंखों के उचित इलाज नहीं करा पा रहे हैं । ऑपरेशन कराने में अक्षम हैं ऐसे रोगियों के लिए हर रविवार को कैंप कार्यालय पर 100 गरीबों को इस योजना से लाभान्वित करने का कार्य किया जाता है । आने वाले दिनों में क्षेत्र के विकास के लिए जो भी कदम उठाना होगा उसके लिए मैं कभी पीछे हटने वाला नहीं हूं ।


वही वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने उनके विकास कार्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देते हुए सम्मानित किया ।


इस अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र पाठक पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह, संतोष सिंह, मोहम्मद अकरम, सिविल बार के मंत्री धनंजय, महामंत्री जन्मेजय सिंह, मोहम्मद अकरम ,शहाबुद्दीन, विद्या चरण सिंह, हिटलर सिंह, अभिमान सिंह, आनंद, उज्जवल सिंह, सहाबुद्दीन नीरज सिंह सहित आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे  । कार्यक्रम का संचालन सुल्तान अहमद ने किया ।